2023 टी 20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच संपन्न हुआ आज, दिल्ली में
देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय पंजीकृत) द्वारा आयोजित क्रिकेट लीग के दो मैच आज दिनांक 15.10.2023 को विनय मार्ग चाणक्य पुरी दिल्ली क्रिकेट ग्राउंड मैं खेले गये.
आज लीग का छटा मैच उत्तराखण्ड लायंस और यूके स्टार 11 के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उत्तराखण्ड लायंस ने निर्धारित 20 ओवर्स मैं 3 विकेट खो कर 153 रन बनाये. जवाब मैं यूके स्टार 11 उत्तराखण्ड लायंस की घातक तेज गेंदबाज़ी का सामना नहीं कर पायी और 12.2 ओवर मैं 79 रन बना कर ऑल आउट हो कर मैच हार गई. पुष्कर सिंह ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से 4 विकेट ले कर मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी जीत ली. गिरीश नेगी को फाइटर ऑफ़ द मैच चुना गया.
आज का दूसरा मैच और लीग का साथवाँ मैच जय माँ बूँगी देवी उत्तराखण्ड और कुमाऊँ हैप्पी क्रिकेट क्लब अल्मोड़ा के बीच खेला गया. कुमाऊँ हैप्पी क्रिकेट क्लब अल्मोड़ा 18.1 ओवर्स मैं 99 रन पर ऑल आउट हो गई. जय माँ बूँगी देवी उत्तराखण्ड ने मैच मात्र 10.3 मैं 3 विकेट खो कर मैच आसानी से जीत लिया. 4 विकेट लेने वाले दुष्यंत कुमार मैन ऑफ़ द मैच चुने गए. मनमोहन सिंह फाइटर ऑफ़ द मैच चुने गये.
फाउंडेशन की टीम मेहनत के साथ तत्परता के साथ इन मैच के सफल आयोजन मैं पूरी मेहनत से लगे रहे. आज के मैच को देखने के लिए श्री जे.एस. रावत (मुख्य सलाहकार), श्रीमती विभा पढ़ियार रावत (एडवोकेट), नमिता रावत चौधरी (एडवोकेट), रेखा जोशी (एडवोकेट) व ख़ुशाल बुटोला अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे. महिला क्रिकेट टीम भी आज प्रैक्टिस के लिए पहुँची थी. अध्यक्ष अर्जुन कंडारी जी ने बताया कि कैसे फाउंडेशन महिलाओं की भी क्रिकेट के लिये प्रोत्साहित करती है. इस प्रयास की पहली कड़ी मैं महिलाओं के लिए भी क्रिकेट टूर्नामेंट इस बार आयोजित किया जा रहा है. राष्ट्रीय संघटन प्रभारी श्री अनिल सिंह रौथाण पूरी टीम के साथ सुबह से ही आयोजन की व्यवस्था बनाने मैं लगे रहे ताकि कोई कमी नहीं रह जाये. श्री देवेंद्र पटवाल (राष्ट्रीय महासचिव). श्री दरवान रावत (महासचिव जनसंपर्क), श्री नवल पोखरियाल , श्री सुंदर रावत, श्री विक्रम सिंह नेगी व श्री नरेंद्र बिष्ट इत्यादि कार्यकारिणी के सदस्य अपनी अपनी ज़िमेदारिओं मैं तत्प्रता से लगे रहे.
आज आयोजित दोनों मैच के मैन ऑफ़ द मैच ट्रॉफी गौरव सेनानी गढ़वाल राइफल के भूतपूर्व सैनिक द्वारा श्री महिपाल सिंह जी ने प्रदान की.