2023 टी 20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच/देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन
देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय पंजीकृत) द्वारा आयोजित क्रिकेट लीग के चार मैच आज दिनांक 14.10.2023 को विनय मार्ग चाणक्य पुरी दिल्ली क्रिकेट ग्राउंड मैं खेले गये. फाउंडेशन ने ग्राउंड मैं अच्छी सुविधाओं का इंतज़ाम किया था.
लीग का दूसरा मैच उत्तराखण्ड सुपर स्टाइकर्स व फ्यूचर अकैडमी के बीच खेला गया. उत्तराखण्ड सुपर स्टाइकर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 104 रन बना कर ऑल आउट हो गई. फ्यूचर अकैडमी ने आसानी से मैच 2 विकेट खो कर जीत लिया. कमल बाँगरी मैन ऑफ द मैच व उदय नेगी फाइटर ऑफ़ द मैच चुने गए.
तीसरा लीग मैच पहाड़ी वॉरियर्स और बदरी केदार बैरेथ के बीच खेला गया. पहाड़ी वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवर्स मैं 118/9 बनाये. बदरी केदार बैरेथ ने लक्ष्य 15.4 ओवर्स मैं 5 विकेट खो कर पूरा कर मैच जीत लिया. मैन ऑफ़ द मैच अतुल नेगी और फाइटर ऑफ़ द मैच राकेश सिंह चुने गये.
लीग का चौथा मैच यादगार क्लब भेरगाँव और बजरंगी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. यादगार क्लब ने 159/4 रन बनाये. यादगार क्लब ने बजरंगी क्रिकेट क्लब को 154 रन पर समेट कर मैच जीत लिया. अविनाश को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. दिनेश सिंह बिष्ट को फाइटर ऑफ़ द मैच चुना गया.
लीग का पाँचवा मैच रूकीज़ उत्तराखण्ड और जी.एस.आर. क्रिकेट क्लब के बीच हुआ. रूकीज़ ने पहले खेलते हुए 196/5 रन बनाये. जी.एस.आर. क्रिकेट क्लब ने कड़ी टक्कर दी परंतु 182/9 रन बना कर मैच हार गई. सुनील चौहान अपने ऑल राउंड खेल के कारण मैन ऑफ़ द मैच चुने गए. उन्होंने 57 रन बनाये और 3 विकेट लिए. श्री धीरज पाठक फाइटर ऑफ़ द मैच चुने गए.
आज आयोजित सभी चार मैच के मैन ऑफ़ द मैच ट्रॉफी गौरव सेनानी गढ़वाल राइफल के भूतपूर्व सैनिक श्री बलबीर सिंह सजवान व अजीत सिंह नेगी जी द्वारा दिये गये.
आज के इन चार मैच के आयोजन मैं पूरी फाउंडेशन की टीम मेहनत के साथ तत्परता के साथ लगी रही. फाउंडेशन की कार्यकारिणी के सदस्य श्री अर्जुन कंडारी (अध्यक्ष), श्री देवेंद्र पटवाल (राष्ट्रीय महासचिव). श्री दरवान रावत (महासचिव जनसंपर्क), श्री अनिल सिंह रौथाण (राष्ट्रीय संघटन प्रभारी), बेलम नेगी (राष्ट्रीय खेल प्रभारी), पृथ्वी रावत (सह प्रभारी) सहित अन्य सदस्य मैच की व्यवस्थाओं मैं लगे रहे.