google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Delhi newsGames/ Sports

2023 टी- 20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच – प्री क्वार्टर फाइनल का अंतिम मैच आज दिनांक 04.11.2023 को विनय मार्ग चाणक्य पुरी दिल्ली क्रिकेट ग्राउंड मे खेला गया।

देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय पंजीकृत) द्वारा आयोजित 2023 टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल का अंतिम मैच आज दिनांक 04.11.2023 को विनय मार्ग चाणक्य पुरी दिल्ली क्रिकेट ग्राउंड मे खेला गया। साथ ही आज से क्वार्टर फाइनल के मैच भी आरंभ हो गये।

प्री क्वार्टर फाइनल का अंतिम मैच उत्तराखण्ड वारियर्स और सिधबली क्रिकेट क्लब उत्तराखण्ड के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए उत्तराखण्ड वारियर्स ने 5 विकेट खो कर 180 रन बनाये। 181 रन के लक्ष्य जा पीछा करते हुए सिधबली क्रिकेट क्लब उत्तराखण्ड की टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई और मात्र 80 रन पर ढेर हो गई। उत्तराखण्ड वारियर्स ने मैच 100 रन से जीत कर क्वार्टर फाइनल मे प्रवेश किया।

चेतन रतूड़ी 64 रन बना कर मैन ऑफ़ द मैच बने और दीपक भंडारी फाइटर ऑफ़ द मैच रहे।

टूर्नामेंट का रोमांच अब बड़ता ही जा रहा है। मैच को देखने और युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करने हेतु कई गणमान्य अतिथि ग्राउंड पर पहुँचे।

इनमें श्रीनिवास त्यागी (उपाध्यक्ष नेताजी सुभाष संगठन), डॉक्टर तिलोमणि भट्ट, उमेश नवानी (पूर्व बीएसएफ़ अधिकारी), सुरेंद्र पंत (पूर्व नेवल अधिकारी), एडवोकेट वीरेंद्र उनियाल, श्याम जामवाल (आयुष जामवाल के पिताजी। आयुष इंडिया XI और हिमाचल प्रदेश के रणजी प्लेयर रहे हैं और साथ ही उन्होंने हिमाचल के लिये अंडर 16, 19 और 25 की कप्तानी की है), दलवीर सिंह रावत (अनुभाग अधिकारी, दिल्ली सरकार), लक्ष्मी रावत (असिस्टेंट फाइनेंस एडवाइज़र IGNCA) और जितेंद्र सिंह रावत (नैपच्यून इंडिया) प्रमुख थे। इन सभी अतिथियों ने टूर्नामेंट के आयोजकों को इतने बड़े आयोजन के लिए बधाई दी और सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। अध्यक्ष अर्जुन कंडारी और राष्ट्रीय संगठन प्रभारी अनिल रौथाण ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और सभी का मंच से उचित सम्मान किया।

आज क्वार्टर फाइनल भी आरंभ हो गया। क्वार्टर फाइनल का पहला मैच यादगार क्रिकेट क्लब भैरगाँव और मार्वल वारियर्स बैरेथ लायंस के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए मार्वल वारियर्स बैरेथ लायंस ने 7 विकेट के नुक़सान पर 195 रन बनाये। क्वार्टर फाइनल का पहला मैच ही बड़ा रोमांचक और दिल की धड़कन बड़ाने वाला रहा किंतु दिग्विजय रावत की शानदार 48 बॉल पर 101 रन की पारी की बदौलत यादगार क्रिकेट क्लब भैरगाँव ने अंतिम ओवर मे रोमांचक जीत हांसिल कर सेमी फाइनल मैं प्रवेश किया।

दिग्विजय रावत टूर्नामेंट के तीसरे शतकवीर बन मैन ऑफ़ द मैच के हक़दार बने और उन्हें गणेश गोदियाल ने ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया। गिरीश रतूड़ी फाइटर ऑफ द मैच बने।

आयोजकों ने सूचित किया कि दीपावली पर्व के कारण आगामी शनिवार और रविवार (11 और 12 नवंबर) को टूर्नामेंट के मैच नहीं होंगे और टूर्नामेंट पुनः 18 नवंबर को होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button