६ जनवरी २०२३ से जयपुरिया मॉल इंदिरापुरम गाज़ियाबाद में गढ़वाली फिल्म ” मेरु गौं “I
डॉ सतीश कालेश्वरी
गढ़वाली फिल्म ” मेरु गौं” जो अब उत्तराखंडी सिनेमा के एक नए दौर का सूत्रपात करने जा रही है अवश्य देखें 6 जनवरी, 2023 से जयपुरिया मॉल, इन्द्रापुरम, ग़ाज़ियाबाद में।
ये फिल्म पिछले चार सप्ताह से सिल्वर सिटि मॉल देहरादून में अपार भीड़ बटोर रही है और इसके साथ ही 30 दिसम्बर, 2022 से ‘के पराइड मॉल’ कोटद्वार व ‘रामा पैलेस’ ऋषिकेश में भी दिखाई जाएगी।
यह फिल्म मात्र एक फिल्म ना होकर कुछ सुलगते सवालों जैसे उत्तराखंड की भाषाओं को संविधान की आठवीं अनुसूचि में शामिल कराने, बेेहतर स्वास्थ्य, अच्छी शिक्षा, 2026 में होने वाले परिसीमन पर विमर्श, स्थायी राजधानी का मसला, बेरोज़गारी, पहाड़ी राज्य की अवधारणा को ख़त्म करती राजनीतिक चालें, पलायन के मुख्य बिंदुओं पर सकारात्मक चर्चा। गाँवों के अतिरिक्त छोट-छोटे शहरों को विकसित कर हर प्रकार की सुविधा प्रदेशवासियों को मुहैय्या करवाना आदि।
फिल्म के कंटेंट के इतर इस फिल्म में है अनुज जोशी की सधी हुई स्क्रिप्ट व मज़बूत निर्देशन। जीतेन्द्र पंवार के लिखे गीत जिन्हें सुर दिया है बड़े भैजी गढ़ रत्न आदरणीय नरेन्द्र सिंह नेगी व मज़बूत व सुरीली आवाज़ के मालिक जीतेन्द्र पंवार जी ने। इन सुरों को सजाया है संजय कुमोला जी ने। जहां तक अभिनय की बात है तो फिल्म के सभी कलाकारों ने सिर्फ संवाद ना बोलकर अपने क़िरदारों में प्राण फूंके हैं। इस बात की पुष्टि आप स्वयं मूवी देखकर कर सकते हें
फिल्म की एक ख़ास बात यह है कि फिल्म शुरु होते ही हर दर्शक ख़ुद को कहानी का एक सशक्त व अहं हिस्सा मानने लगता है। फिल्म के हर फ्रेम में इसका कथानक बोलता है जिसे विभिन्न पक्ष सहयोग देते हैं जैेसे अभिनय, गीत, संगीत, फोटोग्राफी। इडिटिंग इत्यादि।
इसी के साथ गंगोत्री फिल्म के राकेश गौड़ जी द्वारा अपने दर्शकों को भरपूर और स्वस्थ मनोरंजन देने के लिए धन्यवाद व आभार।