google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
India

२१ मई को होंगे प्रेस क्लब आफ इंडिया के चुनाव

२१ मई को प्रेस क्लब आफ इंडिया के चुनाव हैं. इस मरतबा तीन पैनल चुनाव मैदान में हैं . पिछले कई सालों से निरंतर जीत रहे पैनल में पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार उमाकांत लखेड़ा व पूर्व मुख्य महासचिव विनय कुमार का पैनल इस बार फिर पुरे दम खम के साथ मैदान में है. इस पैनल में उमाकांत लखेरा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं व विनय कुमार मुख्य महासचिव पद के लिए. ऍन दी टीवी के वरिष्ठ पत्रकार मनोरंजन भारती उपाध्यक्ष पद के लिए व् चंद्र शेखर लूथरा खजांची पद के चुनाव लड़ रहे हैं. संयुक्त सचिव पद पर स्वाति माथुर किस्मत आजमा रही है. लखेड़ा , मनोरंजन भारती , विनय कुमार पैनल से १६ अन्य प्रत्याशी प्रेस क्लब आफ इंडिया के प्रबंधन समिति के सदस्य पद पर चुनाव लड़ रहे हैं. अन्य दो पैनल हैं वरिष्ठ पत्रकार संजय बसक , पल्लवी घोष का और के पी मल्लिक, हबीब अख्तर और रास बिहारी का. इस बार का चुनाव काफी रोचक दिखाई दे रहा है , क्यों की इस मर्तबा तीन पैनल चुनाव मैदान में हैं और समय भी कम है, ऊपर से भभयंकर गर्मी का आलम.

हालांकि पिछले चुनाव के बाद सभी मुख्य पदों पर जीते पूर्व अध्यक्ष उमाकांत लखेड़ा की टीम को कोविड़ दौर के चलते बहुत कम समय मिला लेकिन बावजूद इस हकीकत के महामारी के इस चुनौतीपूर्ण दौर में न सिर्फ बेइंतेहा जरूरतमंद लोगों को प्रेस क्लब ने हज़ारों फ़ूड पेक्ट्स भेजे बल्कि पत्रकारों की समस्याओं को लेकर कई प्रदर्शन भी किये और दिवंगत पत्राकारों के सम्मान में संवेदना सभाएं भी .यही नहीं बल्कि प्रेस क्लब के फर्नीचर , फेस लिफ्ट में भी काफी सुधार हुआ है. पूर्व अध्यक्ष उमाकांत लखेड़ा के कार्यकाल में वैक्सीनेशन हुए , पत्रकारों के कविड़ से बीमार जनों को ऑक्सीजन कोसंट्रेटरस दिए गए , मीडिया वर्कशॉप्स हुए और बंङ्गाबंधु मीडिया सेंटर शुरू हुआ आदि .

इस बार तीन पैनलों के चुनावी दंगल में होने के बावजूद उमाकांत लखेरा विनय कुमार और भारती का रुतबा काफी दिखाई दे रहा है. दूसरे पेनल्स चेंज के नारे के साथ चुनाव मैदान में उतरे हैं जबकि उमाकांत लखेड़ा पैनल अपनी असाधारण उपलब्धियों पर वोट मांग रहा है. गौर तलब है की प्रेस क्लब के चुनावों में हमेशा सौहार्दपूर्ण वातावरण रहता है और ये चुनाव हमेशा शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न होते हैं . प्रेस क्लब में चार हज़ार से अधिक सक्रीय सदस्य हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button