१८ नवंबर को देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन द्वारा आयोजित 2023 टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के अंतिम तीन मैच विनय मार्ग चाणक्य पुरी दिल्ली क्रिकेट ग्राउंड मे हुए संपन्न
2023 टी- 20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच,
१८ नवंबर को देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन द्वारा आयोजित 2023 टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के अंतिम तीन मैच विनय मार्ग चाणक्य पुरी दिल्ली क्रिकेट ग्राउंड मे हुए संपन्न हुए I
क्वार्टर फाइनल का दूसरा और आज का पहला मैच यूके वेटेरंस और रूकीज़ उत्तराखण्ड के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए यूके वेटेरंस ने 20 ओवर मे केवल 108/9 रन बनाये। 109 रन का लक्ष्य रूकीज़ उत्तराखण्ड ने 5 विकेट खो कर हासिल कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। रोहित जोशी अपनी घातक गेंदबाज़ी (22 रन मे 4 विकेट) के कारण मैन ऑफ़ द मैच घोषित किए गए।
आज के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच मैं कांटेदार मुक़ाबला देखने को मिला। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यूके रॉकर्स क्रिकेट क्लब ने 158//7 रन बनाये। 159 के लक्ष्य के लिए पहाड़ बॉयज़ क्रिकेट क्लब को बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी की आवश्यकता थी और उसके बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन कर 3 विकेट से जीत कर सेमी फाइनल मे प्रवेश किया।
टूर्नामेंट अब अपने चरम पर पहुँच गया है और टूर्नामेंट अब काफ़ी लोकप्रिय हो गया है। आज के अतिथि प्रमुख समाजसेवी मथुरा दत्त जोशी जी पश्चिम विहार से,
हरिश चंद्र भट्ट जी बुराड़ी से,
डॉ तिलोमणि भट्ट जी पश्चिम विहार से और श्रीमती माया भट्ट जी बुराड़ी से पधारे। उनका फाउंडेशन के मंच से उचित सम्मान किया गया।
आज के मैच को कवरेज करने के लिए न्यूज़ एक्स से रिपोर्टर ब्राइंस इण्डिया न्यूज से रिपोर्ट आरजू सेठ जी अपनी टीम के साथ पधारे।
आज का तीसरा और अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच उत्तराखण्ड वारियर्स और स्कालर्स अकैडमी कोटद्वार के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए उत्तराखण्ड वारियर्स ने केवल 115/6 रन बनाये। 116 रन के लक्ष्य को स्कॉलर्स अकैडमी कोटद्वार ने आसानी से 14.5 ओवर्स मे मात्र 2 विकेट खो कर हांसिल कर सेमी फाइनल मे प्रवेश किया।
सेमी फाइनल की सभी चार टीम घोषित हो गई हैं । सेमी फाइनल अब कल रविवार को खेले जाएँगे।
महिला लीग मैचों का आज शुभारंभ हो गया। पहले महिला लीग मैच में माउंटेन टाइगर्स विजेता रही। मैन आफ द उमैन श्रीमती ममता देवी रौथाण रही और नंदा वारियर्स से फाइटर आफ द मैच सुनिता कोटनाला जी रही।
फाउंडेशन के सभी सदस्य सदैव की भाँति अर्जुन कंडारी जी के नेतृत्व और अनिल रौथाण जी संगठन कुशलता के साथ तत्परत्ता से मैचों के सफल आयोजन पर लगे रहे। फाउंडेशन के सदस्य दरमान सिंह रावत, देव पतवाल, सुंदर रावत, प्रेम नेगी, नवल पोखरियाल और पृथ्वी सिंह रावत व अन्य सदस्य टूर्नामेंट को सुचारू रूप से चलाने मे व्यस्त रहे।