हिंदी दिवस पर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
हिंदी दिवस पर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन और विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन। हिंदी साहित्य भारती संगठन की पिथौरागढ़ शाखा के पदाधिकारी डाॅ० पीतांबर अवस्थी एवं डाॅ० नीरज चंद्र जोशी ने अपर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन देकर हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने का निवेदन किया। हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर ज्ञान प्रकाश संस्कृत पुस्तकालय न्यू बजेटी में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डाॅ० पीतांबर अवस्थी और संचालन डाॅ० नीरज चंद्र जोशी ने किया। गोष्ठी में हिंदी भाषा के वैश्विक प्रसार व प्रभाव पर चर्चा की गई तथा हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए संकल्प प्रस्ताव पारित किया गया। गोष्ठी में डाॅ० पीतांबर अवस्थी, डाॅ० प्रमोद कुमार श्रोत्रिय, डाॅ० आनंदी जोशी, मंजुला अवस्थी, ललित शौर्य, लक्ष्मी आर्या, आशा सौन, डाॅ० नीरज चंद्र जोशी, अनीता जोशी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।