हर्षपाल सिंह चौधरी व अनुज जोशी के अथक प्रयासों से उत्तराखंड का पहला ओ टी टी प्लेटफार्म आज हुआ लांच
डॉ. सतीश कालेश्वरी, सुनील नेगी
गढ़वाली-कुमाउनी फिल्म, वेब सारीज, संगीत, नाटक, उत्तराखंड के सांस्कृतिक पहलुओं का पिक्चराइजेशन, दूर दराज के क्षेत्रों का यात्रा वृतांत, लोक कलाओं व ऐतिहासिक पहलुओं आदि की अद्भुत जानकारियाँ देने के लिए
उत्तराखंड का पहला OTT प्लेटफार्म अम्बे सिने की 3 अक्टूबर, 2022 को होटल पर्ल एवेन्यू देहरादून में भव्य लांचिंग की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के पर्यटन व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज थे। मंत्री जी ने सरकार की नई फिल्म नीति के मुख्य बिन्दुओं के विषय में सभागार में उपस्थित जनसमूह को बख़ूबी अवगत कराया साथ ही ओ टी टी प्लेटफॉर्म के लिए शीघ्र ही एक उपयुक्त नीति बनाने का आश्वासन दिया।
विशिष्ट अतिथियों में गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी जी ने ओ टी टी पलेट फार्म बनने पर ख़ुशी ज़ाहिर की साथ ही इस बात पर भी प्रशन्नता व्यक्त की कि यह प्लेटफार्म बनने से कलाकारों को रोज़गार मिलेगा। नेगी जी ने ऐप के प्रमुख अनुज जोशी के कृतित्व पर भरोषा जताते हुए कहा की अनुज मात्र मनोरंजन के लिए फिल्म व वेब सिरीज नही बनाते इनके वर्क में एक सकारात्मक संदेश होता है।
अन्य विशिष्ट अतिथियों में जहां आन्दोलनकारी, सांस्कृतिक एक्टिविस्ट चारू तिवारी ने इस कार्य को मील का पत्थर बताया व अपने कुमाउनी संबोधन से श्रोतागणो का मन मोह लिया वहीं पूर्व राज्यमंत्री घनानन्द जी ने अम्बे सिने ऐप की सफलता के लिए शुभकामना देने के साथ नई पीढ़ी को अपने सीनियर्स से सीखने की सलाह दी। ऐप के प्रमुख अनुज जोशी ने संस्कृतिप्रेमायों को विश्वास दिलाया कि उनकी टीम ऐप के सबक्राइबर्स को निराश नही करेगी और अच्छी से अच्छी सामग्री पेश करेगी।
ऐप के एक्जीक्यूटिव व लोकप्रिय अभिनेता राकेश गौड़ ने ऐप की सफलता के लिए सिने प्रेमियों से पूर्ण सहयोग देने व बढ़ चढ़कर सब्सकराइब करने का निवेदन किया और बताया कि अम्बे सिने एप को गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। अन्य गणमान्य अतिथियों में ऐप के ओनर अम्बे फाइटो एक्सट्रेक्ट के मालिक हर्षपाल सिंह चौधरी जी थे। आपने बालकृष्ण ध्यानी, राकेश गौड़ व अनुज जोशी जी की क्षमता पर भरोषा जताते हुए कहा कि इनकी कार्यशैली, अनुशासन व काम के प्रति निष्ठा का ही परिणाम है का आज ये उत्तराखंड का पहला ओ टी टी प्लेट फार्म आपके सम्मुख है।
कार्यक्रम का संचालन लोकप्रिय मंच संचालक व कलाकार डॉ. राकेश गौड़ ने की। मंच अन्य मंचासीन विशिस्ट अतिथि के रूप में स्वर कोकिला मीना राणा व बीना चौधरी मौजूद थी
अन्य सम्मानात सदस्यों में दिल्ली से पधारे कुमाउनी फिल्म के प्रोड्यूसर व 37 वर्षों से रंगमंच से जुड़े मनोज चंदोला, उत्तराखंड पत्रकार फोरम के अध्यक्ष सुनील नेगी, गीतकार व अभिनेता डॉ सतीश कालेश्वरी, सुप्रसिद्ध संगीतकार संजय कुमोला, गायक किशन महिपाल गीतकार व गायक जीतेन्द्र पंवार, फिल्म अभिनेता अविनाश ध्यानी रमेश रावत, गोकुल पंवार, गीता उनियाल, उषा नेगी, गढ़वाली फिल्म थोकदार के निर्माता देबू रावत , आशू चौहान , और उनियाल जी, गढ़वाल हितैषिणी सभा दिल्ली के अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट, लोकप्रिय कवि व अभिनेता मदन डुकलान, धर्मेन्द्र नेगी मोजूद थे।
Congratulations for the first ever Uttarakhand OTT platform.!