google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
India

हमें देश की सभी महिलाएं, पुरूष, बुजुर्ग और बच्चों के लिए फ्री और मुफ़्त इलाज का इंतजाम करना पड़ेगा, हमारे लिए एक एक जान कीमती है : केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल पंजाब में ऐतिहासिक बहुमत की सरकार बहाने के बाद अब देश को नंबर वन नेशन बनाने के मिशन की शुरुआत कर चुके हैं. मुख्यमंत्री आप के प्रभाव को अब राष्ट्रीय स्तर तक ले जाना चाहते हैं और अपनी पार्टी को देश में एक शसक्त राजनैतिक विकल्प के रूप में तैयार करना चाहते हैं . आज तालकटोरा स्टेडियम में अपने सम्बोधन के दौरान अरविन्द केजरीवाल ने काका की का मूल उद्देश्य देश की १३० करोड़ जनता को इस मिशन के साथ जोड़ना है. वे चाहते हैं की देश की जनता को मुफ्त शिक्षा मिले , मुफ्त स्वस्थ्य सुविधाएँ मिले , देश के युवाओं को रोजगार मिले जो आज बड़ी संख्या में बेरोजगार घूम रहे हैं , महिलाओं को सुरक्षा और बराबरी का दर्जा मिले और किसानो को अपनी फसल का पूरा आम मिले ताकि उनका बीटा गर्व से कह सके की वह भी देश का किसान बनना चाहता है. अरविन्द केजरीवाल ने कहा : सभी को आजादी की बहुत बहुत शुभकामनाएं, आज मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि आज जो मैं एलान करने जा रहा हूं वो करोड़ों भारतीयों का सपना है, ये पूरा होने जा रहा है। सब चाहते हैं कि भारत अमीर और सर्व श्रेष्ठ देश बनें।

आज हम एक राष्ट्र मिशन की शुरुआत करने जा रहे हैं जिसका नाम है मेक इंडिया नंबर-1, देश के 130 करोड लोगों को जोड़ना है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा लोगों में बहुत गुस्सा है कि 75 सालों में क्या हासिल किया, कुछ ऐसे देश हैं जो हम से बाद में आजाद हुए और आगे निकल गए, सिंगापुर, जापान जोकि द्वितीय विश्व युद्ध में नष्ट हो गया था, जर्मनी सब हमसे आगे निकल गए, लेकिन हम पिछे रह ग‌ए इसी बात का ग़ुस्सा आम लोगों में हैं।

कहा भगवान ने हमें सब कुछ दिया, सबसे इंटेलिजेंट लोग भारत में पैदा हुए फिर भी हम पिछे रह ग‌ए ऐसा क्यों ? अगर इनके भरोसे छोड़ दिया तो हम 75 साल और पीछे हो जाएंगे, किसी को परिवार प्यारा है तो किसी को दोस्त।

अरविंद केजरीवाल ने कहा लोग पूछते है कि Can India lead the world ? मैं कहता हूं कि Why not, दुनिया के सबसे बेस्ट डॉक्टर, इंजिनियर हमारे पास है, बस 130 करोड़, सबको मिलकर साथ आना होगा, सबको एक परिवार की तरह मिलकर सोचना होगा, 75 साल पहले एक हुए तो अंग्रेजो को भगाया था।

अरविंद केजरीवाल- ये सब तब संभव होगा, जब हम देश के सभी बच्चों को अच्छी और मुफ़्त शिक्षा का इंतजाम करना होगा, अगर हमने अपने बच्चों को पढ़ा लिखा दिया तो कोई डॉक्टर बनेगा और कोई इंजिनियर वो अपने परिवारों को गरीबों से बाहर आएंगे ऐसे देश की ग़रीबी दूर होगी।

दूसरा हमें देश की सभी महिलाएं, पुरूष, बुजुर्ग और बच्चों के लिए फ्री और मुफ़्त इलाज का इंतजाम करना पड़ेगा, हमारे लिए एक एक जान कीमती है।

इसके लिए हमें गांव गांव में अच्छे स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लिनिक खोलने होंगे।

तीसरा बात, आज हमारे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, अगर नियत सही हो तो इन्हें रोजगार दे सकते हैं, हमें एक एक युवा को रोजगार देने का इंतजाम करना होगा।

चौथा, महिलाओं का सम्मान करना होगा, उनके सम्मान बराबरी का हक देना होगा, यह कहना आसान है लेकिन घरों से शुरुआत करनी होगी।

पांचवां आज किसान का बेटा किसान नहीं बनना चाहता क्योंकि किसानों को फसल का सही दाम नहीं मिलता, हमें उनको सही दाम दिलाना होगा ताकि वो फक्र से किसान बनें।

और भी बहुत काम है लेकिन अभी पहले हमें देश के लिए ये 5 काम करने होंगे, ये राष्ट्र का मिशन है किसी पार्टी का नहीं, मैं सभी पार्टियों का आह्वान करता हूं कि पार्टी से अलग राष्ट्र निर्माण के काम में साथ आए।

हम आपस में बहुत लड चुके, अब नहीं लडना, 130 करोड़ लोगों को इस मिशन से जोड़ना है, आज इस बात का संकल्प लेते हैं मैं पूरे देश में जाउंगा, कहा अरविन्द केजरीवाल ने ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button