स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में “राष्ट्रीय कवि सम्मेलन” का आयोजन ।
डॉ.हेमा उनियाल
नई दिल्ली:आज़ादी के 77वें अमृत महोत्सव, स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गढ़वाली, कुमाऊंनी,जौनसारी अकादमी,दिल्ली सरकार द्वारा, हिन्दी भवन (आई.टी.ओ)नई दिल्ली में 11 अगस्त को “राष्ट्रीय कवि सम्मेलन” का आयोजन किया गया।
अकादमी के सचिव श्री संजय कुमार गर्ग, उपाध्यक्ष डॉ.कुलदीप भंडारी, श्री गिरीश चंद्र बिष्ट “हंसमुख” अन्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। “पर्वतीय कला संगम” के कलाकारों द्वारा वंदे मातरम् ,सरस्वती वन्दना व उत्तराखंड राज्यगीत के द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई।
आमंत्रित कवियों में डॉ.कुसुम भट्ट,श्री गिरीश चंद्र बिष्ट “हँसमुख”, श्री हेमंत बिष्ट, बीना बेंजवाल, डॉ हेमा उनियाल, श्री दिनेश छिमवान, श्री दिनेश ध्यानी,श्री प्रदीप सिंह रावत “खुदेड़”,श्री चंदन प्रेमी,श्री राकेश मोहन ध्यानी,श्री खजान दत्त शर्मा, श्री मनोज कामदेव,श्री जयपाल सिंह रावत “छिपड़दा”, श्री गोपाल मठपाल, श्री नीरज बवाड़ी द्वारा काव्य पाठ प्रस्तुत किया गया।जिसकी अध्यक्षता कविवर गिरीश चंद्र बिष्ट “हँसमुख” द्वारा की गई।
कार्यक्रम का अकादमिक संचालन उप सचिव ऋषि कुमार शर्मा और कवि सम्मेलन का संचालन युवा कविवर नीरज बवाड़ी द्वारा बखूबी संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंत में गढ़वाली, कुमाऊनी,जौनसारी अकादमी के सचिव संजय कुमार गर्ग द्वारा सभी मंचासीन कविगणों,सभागार में उपस्थित श्रोताओं का आभार व्यक्त किया गया।