सेक्टर 21 जल वायु विहार नोएडा में रामनवमी का भव्य और आनन्दमय कार्यक्रम का आयोजन

श्री राम जी की असीम कृपा और आशीर्वाद से शिव मंदिर सेक्टर 21 जल वायु विहार नोएडा में रामनवमी का भव्य और आनन्दमय कार्यक्रम का आयोजन रहा। प्रख्यात आचार्य नवराज पंत जी ने श्रीराम और उन्के पूरे परिवार की विधिवत पूजा अर्चना की। श्रीराम की अष्टधातु की मूर्ति को प्रत्यक्ष रख कर श्लोक और मंत्र के साथ पूजा गया। भक्तगणों ने श्रीराम की भजन और चैपाई गाई और उन्के जीवन का अनुकरण करने का प्रण लिया। दीप प्रज्वलित किए गए। जय श्रीराम के नारों से सारा वातावरण रमणीय और पावन हो गया। मंदिर के पंडित प्रभात नैटियाल जी का भी पूजा मे पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। खराब मौसम और आंधी-तूफान में भी भक्तों के उत्साहवर्धन में कोई कमी नही दिखी।

कार्यक्रम सायं 6 बजे शुरू हो कर रात11 बजे संपन्न हुआ। पूजा के पश्चात फल फूल, मिष्ठान्न और तत्पश्चात भोजन प्रसाद का आयोजन सुनिश्चित किया गया। सुहावना मौसम में पुष्पों और प्रकाश से सजे मंदिर की छठा देखते ही बनती थी। आयोजन समिति में मंजुल थपलियाल, प्रमोद रावत, उमेश बत्रा, जितेंद्र अंमबावत, रविन्द्र बिष्ट, मनीष रावत, राहुल, नितेंद्र,अनूप चौहान, रामज्ञय, दिनेश चौधरी, अमित मेहरा, राजीव निगम, अजेय मलिक, निधी, अनिता गुप्ता, दीप, हेमांग जस्जीत, डाक्टर अभिजीत, तरुण और पूरी टीम ने योजनाबद्ध तरीके कार्यक्रम को सफल बनाया। सभी की कामना है कि प्रभू श्रीराम का आशीर्वाद हम सबको प्रपत्र हो और एसे कई सामाजिक और धर्म कर्म के कार्यक्रम करने की क्षमता प्रदान होI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *