google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Health

सीजीएचएस कार्ड धारक ओ के लिए नया दिशा निर्देश जारी

कर्मचारियो और पेन्शनधारको के लिए बडी खबर,शीघ्र ही निपटा ले ये काम,नही तो लाखों का नुकसान। सीजीएचएस कार्ड धारक व पेशन भोगी कार्ड धारकों को आयुषमान भारत स्वास्थ्य से लिंक करना होगा,वरना भारी नुकशान उठाना पड़ सकता है।



विनोद कुमार सिंह, स्वतंत्र पत्रकार

केंद्र सरकार की तरफ से एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है।जिस पर इन दिनों चर्चा व चिन्तन हो रही है।हम आप को बता दे कि अगर आप केन्द्र सरकार के कर्मचारी या सेवा निवृत कर्मचारी है और आप केन्द्र सरकार की सीजीएचएस कार्ड की स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठा रहे है तो आप के लिए एक जरूरी संदेश है।सर्व विदित रहे कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के स्वास्थ्य देख भाल के लिए सीजीएचएस की शुरुआत1954 में किया था।इस योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी कर्मचारियो और पेंशनभोगियों के साथ ही साथ उनके आश्रित को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।इस समय लगभग 41लाख से अधिक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।विगत दिनों केंद्र सरकार ने सीजीएचएस(CGHS) के नियम में बहुत ही बड़ा बदलाव किया है,जो किे आपके लिए जानना बेहद ही जरूरी है।आप को बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारको को केंद्र सरकार स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देती है। कर्मचारी और पेन्शनभोगी इलाज के लिए सीजीएचएस(CGHS) सूचीबद्ध अस्पताल में कॅशलेस उपचार का फायदा ले सकते है। साथ ही उनके आश्रित को भी इसका फायदा दिया जाता है। वर्तमान में 75शहरों में41लाख से अधिक लाभार्थी इस योजना का फायदा उठा रहे हैं।सीजीएचएस (CGHS)का लाभ लेने के लिए कर्मचारी और पेंशनभोगी के पास सीजीएचएस(CGHS) कार्ड होना चाहिए।इस योजना का लाभ इसी कार्ड के जरिए दिया जाता है।सीजीएचएस लाभार्थियों को कैशलेस उपचार की सुविधा दी जाती है साथ ही साथ उनको उचित दर पर चिकित्सा उपचार दिया जाता है।इस योजना के लाभार्थी राज्य सरकार,केंद्र सरकार और निजीअस्पतालों में उचित दर पर चिकित्सा उपचार प्राप्त कर सकते हैं।कुछ मामलों में उन्हें निशुल्क उपचार की सुविधा दी जाती है।जो75साल के पेंशनभोगी है,वे घर बैठे ही अपॉइंटमेंट के माध्यम से उपचार या दवाओ के लिए बुकिंग कर सकते हैं।सीजीएचएस के तहत ओपीडी में इलाज और दवाओ का खर्च का भुगतान होता है।यह सुविधा कार्ड धारक व उनके आश्रितओं को सूचीबद्ध प्राइवेट हॉस्पिटल में स्पेशलिस्ट की परामर्श मिलती है।सरकारी अस्पतालों तथा सूचीबद्ध प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज की सुविधा दी जाती है।इमरजेंसी में निजी और मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल में इलाज का पूरा खर्चा दिया जाता है।
इस आदेश के अनुसार सीजी एचएस(CGHS)लाभार्थी को अपने सीजीएचएस(CGHS ) आईडी को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता आईडी के साथ लिंक करना जरूरी है।इसको लिंक करने के लिए30दिन का समय दिया गया है।इस दौरान आपको यह कार्रवाई करनी है। 30 दिन के अंदर आपको यह काम निपटा लेना है।केंद्र सरकार ने सीजीएचएस लाभार्थी आईडी को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता आईडी से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है।1अप्रैल 2024 से यह जरूरी हो गया है,फिलहाल अभी 30 दिन का समय दिया जा रहा है।केंद्र सरकार के अनुसार सीजीएचएस(CGHS)लाभार्थी आईडी को आयुष्मान भारत आईडी कार्ड के साथ जोड़ने का उद्देश्य सीजीएच एस लाभार्थियों को डिजिटल स्वास्थ्य पहचान देना और उनके हेल्थ रिकॉर्ड को डिजिटली तौर पर कलेक्ट करना है।वही दुसरी तरफ कुछ लोगो
दावा किया जा रहा है कि सरकार सीजीएचएस को एबीएचए से जोड़ना चाहती है ताकि सीजीएचएस लाभार्थियों को निजी अस्पतालों के बजाय सरकारी अस्पतालों में इलाज मुहैया कराया जा सके।इस संदर्भ में व्हाट्सएप पर एक वायरल पोस्ट में दावे का फैक्टचेक (सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप की एक चैट(मैसेज)का स्क्रीनशॉट जमकर वायरल हो रहा है।इस चैट के स्क्रीनशॉट का संबंध केंद्र सरकार की केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना(सीजीएचएस) और आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट(एबीएचए)से है।इसको लेकर तमाम तरह के दावे कर रहे हैं।वहीं,अब,केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया पर चल रही इस चैट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।दरअसल,सोशल मीडिया पर जो वायरल हो रहा है,उसमें लिखा है कि मोदी सरकार केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना(सीजीएचएस)को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (एबीएचए)से जोड़ना चाहती है ताकि सीजीएच एस लाभार्थियों को निजी अस्पतालों के बजाय सरकारी अस्पतालों में इलाज मुहैया कराया जा सके।इसके अलावा,उसमें तमाम चीजें लिखी हुई हैं।इसपर केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया पर वायरल इस चैट का खंडन किया है और सीजीएचएस को आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट से जोड़ने के वायरल दावे को सिरे से खारिज किया है।इस वायरल चैट का फैक्ट चेक पीआईबी ने किया है तथा बताया कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है।उन्होनें अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी फोटो शेयर की है।भारत सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। आप को बता दे कि सीजीएचएस वह योजना है जो केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करती है। यह चिकित्सा सुविधाएं एलोपैथिक,आयुर्वेद,योग,यूनानी,सिद्धऔर होम्योपैथिक दवाओं कीप्रणालियों के तहत कल्याण केंद्रों(पहले सीजीएचएस डिस्पेंसरी के रूप में संदर्भित)और पॉलीक्लिनिक के माध्यम से प्रदान की जाती हैं।सीजीएचएस के मेन कंपोनेंट्स डिस्पेंसरी सेवाएं,पॉलीक्लिनिक और अस्पताल स्तर पर विशेषज्ञ परामर्श सुविधाएं और अस्पताल में भर्ती आदि हैं।केन्द्रीय कर्मचारी यों व सेवा निवृत कर्मचारीयों सभी प्रकार के सी जी एच एस कार्ड धारको से निवेदन है वे अपना सीजीएचएस को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता से अवश्य ही लिंक सरकार द्वारा र्निधारित समय तक अवश्य ही लिंक कर ले ताकि आप अपना व अपने आश्रित परिजनों का स्वास्थ्य सेवा का लाभ पूर्व के भॉति उठाते रहें।फिलहाल आप सभी से यह कहते हुए विदा लेते है,फिर मिलेगें,तीरक्षी नजर से तीखी खबर के संग।तब तक के लिए अलविदा। आलेख विनोद तकियावाला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button