google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
States

सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को अमृत काल में 556 अमृत स्टेशन समेत हजारों करोड़ों के परियोजनाओं का शिलान्यास,लोकापर्ण करेगें,,


विनोद कुमार सिंह,स्वतंत्र पत्रकार

तेलंगाना राज्य की राजधानी व निजामों के शहर हैदराबाद स्थित सन1874 में र्निमित सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं व आधुनिक सौंदर्यी करण :पुर्न विकास कार्य युद्धस्तर पर जारी है।इसी शहर में दो अन्य रेल स्टेशनों का पुनःउदार का कार्य भी प्रगति पर है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें भारत को विकसित भारत का संकल्प लिया है।किसी भी देश को विकसित बनाने में वहाँ की अर्थव्यवस्था को मजबूत होना आवशक होता है।भारत की अर्थव्यवस्था में भारतीय रेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।तभी तो विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र व सबसे अधिक आबादी वाले देश भारत में सबसे अच्छी व सस्ती यातायात व्यवस्था में भारतीय रेल की अंहम भुमिका है।इसकी विस्तृत चर्चा हम अपने अगले आलेख में करेंगे।आज हम आजादी के अमृतकाल में भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए भारतीय रेल सैदव तत्पर है।केन्द्र सरकार के अर्न्तगत रेल मंत्रालय द्वारा इस श्रंखला में वन्दे भारत ट्रेन,अमृत भारत टेन बुलेट ट्रेन व कई कॉलिडोर परियोजनाओं का र्निमाण व विकास कार्य युद्ध स्तर चल रहाहै।सर्वविदित रहे कि सिकंदरावाद रेलवे स्टेशन भी उन ऐतिहासिक प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक है।सन 1874 में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन अंग्रेजो द्वारा की गई है। जब अंग्रेज भारत आये थें तो उन्होंने अपने सुविधा को देखते हुए रेलगाडी व ट्रेक र्निमाण का कार्य किया था। चुँकि गोरे दक्षिण बोलने में असमर्थ थे इसलिए उन्होने दक्षिण की डक्कन शब्द का सहारा लिया जिसके नाम पर डक्कन रेलवें (अंग्रेज सरकार का नाम ) पड गया था।अपुष्ट खबरों के अनुसार लॉड कर्जन द्वारा लोहे की पटर पर एक ट्राली के आगें धोडे के सहारे 1902 नें लॉड कर्जन जब हैदराबाद सरकारी दौरे पर आये थें उन्होंने सिंकदराबाद स्टेशन लोहे की पटर टॉली पर बैठ कर यात्रा की थी।जिसकी तस्वीरे आज आप यहाँ के रेलवे स्टेशन पर देखने को मिल जायेगी। सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन का विकास कार्य मैसर्स गिरधारीलाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को ईपीसी मोड के तहत 700 करोड़ रुपये (लगभग) की लागत से 36 महीने में पूरा करने के लिए सौंपा गया है।रेल मंत्रालय के सौजन्य से नेशनल मीडिया टीम के एक सदस्य के रूप मुझे नजदीक से देखने का मौका मिला।स्टेशन भवन के दोनों किनारों पर कार्य शुरू हो गया है,ताकि लक्षित समय अवधि के भीतर कार्यों को पूरा करना सुनिश्चित किया जा सके।इस परियोजना स्थल पर उपस्थित टीम के सदस्यों द्वारा एक प्रस्तावित परियोजना की वीडियो व निमार्ण स्थल का निरीक्षण भी करवाया गया। अधिकृत अधिकारियों के अनुसार इस परियोजना में यात्री सेवाओं को बाधित किए बिना यहाँ निर्माण चल रहा है।यात्रियों के लिए इसे सुविधाजनक बनाने के लिए उत्तर की ओर मौजूदा बुकिंग कार्यालय के स्थान पर एक अस्थायी बुकिंग कार्यालय का निर्माण किया गया है।नई आर पीएफ बिल्डिंग का काम पूरा हो चुका है।अब अन्य पुनर्विकास कार्यों के लिए निर्माण प्रगति पर है।केंद्र सरकार के 715 करोड़ रुपये के पर्याप्त निवेश से समर्थित सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर व्यापक विकास परियोजना महत्वपूर्ण प्रगति कर रही है। दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार जैन के अनुसार सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्यों का जोर दिया कि करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से हो रहे पुनर्निर्माण को एक हवाई अड्डे की आधुनिक सुविधायुक्त से सुसज्जित करने के लिए डिजाइन किया गया है, सीमित स्थान में निर्माण की चुनौतियों के साथ रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य ट्रेन सेवाओं या यात्रियों को कोई व्यवधान पैदा किए बिना तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। 2025 के अंत तक सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन एक हवाई अड्डे जैसा परिवर्तन कारी बदलाव से गुजरेगा।जैन नें कहा कि स्टेशन पर चल रहे निर्माण में रेलवे स्टेशन परिसर के भीतर 26 लिफ्ट,38 एस्केलेटर और खुदरा दुकानों की स्थापना शामिल है। बेहतर यात्री सुविधा के लिए मेट्रो और बस स्टेशनों को निर्बाध रूप से जोड़ने के प्रयास चल रहे हैं। रेड्डी ने विकास के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा किए गए वादे पूरी लगन से पूरे किए गए हैं।तेलंगाना में विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का पूरा होना समर्पित प्रयासों का प्रमाण है।इस के साथ नामपल्ली रेलवे स्टेशन 350 करोड़ रुपये की आधुनिकीकरण परियोजना का कार्य प्रगति पर है।काजीपेट रेलवे स्टेशन पर भी आधुनिकीकरण का काम चल रहा है,जबकि घाट केसर-यदाद्री एमएमटीएस लाइन के जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है।चेरलापल्ली न्यू टर्मिनल का उद्घाटन होना है जो प्रधानमंत्री जल्द ही करेंगे।काजीपेट-एंड की ओर एक नए फुट ओवर ब्रिज
(एफओबी)का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है,जिसके लिए दो प्लेटफार्मों पर नींव का काम पूरा हो चुका है,जबकि अन्य प्लेटफार्मों पर काम जारी है।दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार जैन के अनुसार रेलवे के इस परियोजनाओं के पुर्न विकास कार्यों के कारण यात्रियों को कम से कम असुविधा हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है।नए स्टेशन भवन में रेल यात्रियों के लिए आधुनिक वास्तुकला और विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी।पुनः र्निमाण कार्य की प्रगति की लगातार निगरानी की जा रही है।
आप को बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को अमृत काल में 556 अमृत स्टेशन समेत हजारों करोड़ों के परियोजनाओं का शिलान्यास,लोकापर्ण करेगें। ताकि विश्व के मानचित्र पर एक नया भारत ‘ विकसित भारत ‘ समृद्ध भारत ‘ शक्तिशाली भारत बनकर एक विश्वगुरु बनकर प्रत्येक भारतवासी का सर ऊँचा हो ‘वह गर्व से कह सकें कि हम भारत वंशी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button