साढ़े चार लाख की अवैध स्मैक के साथ दो शातिर नशा तस्कर चढ़े पौड़ी पुलिस के हत्थे
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी द्वारा जनपद में मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई किये जाने के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी सीआईयू के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान झूला पुल बस्ती, निकट श्मशानघाट निवासी नशा तस्कर बन्टी चन्द्रा पुत्र सोनू चंद्रा को 34.70 ग्राम व ग्रासटन गंज निवासी उमेश रावत पुत्र धीरज सिंह रावत को 5.40 ग्राम, कुल 40.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ कोटद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया कि वह यह स्मैक बरेली से कम दामों में लाकर कोटद्वार के आस-पास युवाओं को अधिक दाम पर बेचने का काम करते है। अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामद स्मैक का बाजार मूल्य साढ़े चार लाख बताया जा रहा है। घटना में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट डिजायर को पुलिस ने सीज कर दिया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव, सीआईयू प्रभारी कमलेश शर्मा, उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन शामिल थे।
राजेन्द्र शिवाली पत्रकार