ENTERTAINMENT, FILMSUttrakhand

सतीश कलेश्वरी के उत्कृष्ट नाटक मधु मंदान ने सभी का दिल जीत लिया, एलटीजी सभागार में एक बौद्धिक हास्य चित्रण

दिल्ली की चवालिस वर्ष ,पूर्व बनी संस्था दि हाई हिलर्स ग्रुप (पंजी), दिल्ली द्वारा 31 मई, 2025 को एल. टी. जी. सभागार, मंडी हाउस, कोपर्निकस मार्ग, दिल्ली में डॉ. सतीश कलेश्वरी द्वारा लिखित व हरि सेमवाल द्वारा निर्देशित गढ़वाली नाटक ” मधु मंडाण” का दर्शकों से खचाखच भरे हॉल में मंचन किया गया।

नाटक का शुभारंभ डी.पी.एम.आई के चैयरमैन डॉ. विनोद बछेती जी व गढ़वाली, कुमाउनी व जौनसारी भाषा अकादमी के सचिव संजय गर्ग जी के साथ कई विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

इस अवसर पर दि हाई हिलर्स ग्रुप के कई नाटकों का मंचन करने वाले वरिष्ठ निर्देशक मित्रानंद कुकरेती जी को “दि हाई हिलर्स नाट्य शिरोमणी सम्मान 2025” से भी सम्मानित किया गया।

यह गढ़वाली भाषा का नाटक मधु मण्डाण डायबिटीज से ग्रस्त ऐसे युवा से संबंधितम है जिसे अपनी नौकरी से छुट्टी आने पर अपने गांव कड़ेथ, उत्तराखंड में पता चलता है कि वह ऐसे रोगों से ग्रस्त है जिनका इलाज प्रचलित दवाइयों व प्रचलित अन्य तरीक़ों में संभव नही है। उसे इलाज के लिये सैकड़ों सलाहें मिलती हैं और वह शीघ्र रोगमुक्त होने के चक्कर में हज़ारों रुपये बर्बाद कर देता है। जब बिमारी के इलाज में उसकी पूरी जमा पूंजी खत्म हो जाती हैं तब वह मज़बूरीवश अपने खेतों की ओर लौटता है। खेतों में परिश्रम करने से उसकी जीवन शैली में आमूल-चूल परिवर्तन हो जाता है और वह तमाम रोगों से मुक्त हो जाता है। इस तरह इस नाटक के माध्यम से देश सहित पूरे विश्व को एक सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की गई कि अपने लाइफ स्टाइल में परिवर्तन करके आप एक सुखद जीवन जी सकते हैं।

इस नाटक की विशेषता की बात की जाए तो यह उत्तराखण्ड के परिवेश में बुने गये अलग-अलग चरित्रों से भरा पड़ा था।
हर क़िरदार ने अपने भूमिका से पूरा न्याय किया। हास्य- व्यंग्य से भरपूर लगभग सभी दृश्य दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देते रहे।

नाटक में , बृजमोहन बेदवाल,रमेश ठंगरियाल, गीता गुसांई नेगी, रविन्द्र गुडियाल, वीरेन्द्र गुसांई, सविता पंत, उमेश बंदूनी, विनोद नेगी, ममता कर्नाटक, शशि बडोला, रविन्द्र रावत “गौरी”, दर्शन सिंह रावत, आई.पी उनियाल, दीन दयाल जुयाल, रामपाल किमोली, धर्मवीर रावत, धर्मेन्द्र, विजय लक्ष्मी वेदवाल, पुष्पा देवली, लक्ष्मी दानु, शेखर भट्ट, मनमोहन उप्रेती व बाल कलाकार एकाग्र कलेश्वरी
को मिलाकर सभी ने उत्कृष्ट अभिनय किया।
मंच संचालन राकेश गौड़ जी ने किया तथा तकनीकी पक्ष निर्देशक के साथ अक्ष रामपाल, गिरधारी रावत, ने संभाला था। मंच व्यवस्था में ग्रुप के वरिष्ठ कलाकार मंजू बहुगुणा, संयोगिता ध्यानी, गिरीश बिष्ट जी ने सहयोग दिया। अंजु पुरोहित, बबली अधिकारी , किरन रामपाल जगमोहन सिंह रावत बुगाणा व संजय चौहान जी ने अतिथियों का स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button