सड़क को लेकर आंदोलन का ऐलान
देहरादून में नथुआ वाला के लोग आज बृजभूषण गैरोला से मिले और उन्हें सड़क की मांग करने वाला ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन पर दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर थे।
इसके साथ ही शाम को नथुआवाला में आम सभा आयोजित करके सभी ग्रामीणों ने तय किया कि यदि एक सप्ताह के अंदर सड़क का काम शुरू नहीं होता तो 10 सितंबर से मुख्य सड़क को जाम करके आंदोलन शुरू कर देंगे।
पर्वत जन फाउंडेशन के संयोजक शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि नथुआवाला के लोग सड़क ,बिजली, पानी, सफाई आदि की मूलभूत समस्याओं से अभी भी जूझ रहे हैं और अन्याय का शिकार हैं।
राजेंद्र पंत ने कहा कि सड़क न बनने के चलते स्कूली बच्चे और दुपहिया वाहन चालक कई बार चोटिल हो चुके हैं।
सुलोचना ईस्टवाल ने चुनौती दी कि यदि इस बार एक सप्ताह के अंदर सड़क का काम शुरू नहीं होता तो फिर आने वाले निकाय चुनाव में स्थानीय जनता दिल्ली वाले दलों के प्रतिनिधियों के बजाय अपना प्रत्याशी ही खड़ा करेगी।
कैप्टन मोहन भंडारी ने आक्रोश जताया कि यहां पर कई लोगों के पानी का बिल 20 से 25000 तक आ रहा है जो कि पेट्रोल से भी महंगा है।
स्थानीय निवासी रवि ने कहा कि पिछले 30 वर्षों से उनके गली मोहल्ले की सड़क तक नहीं बनी है और नगर निगम पूरे शहर से ₹50 सफाई शुल्क ले रहा है लेकिन अकेले नथुआ वाला के ग्रामीणों से ₹100 लिया जा रहा है, यह सरासर अन्याय है।
तत्काल सड़क का काम शुरू न होने पर स्थानीय लोगों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस मौके पर शैलेंद्र गुसाईं, विनोद कोठियाल, राजेंद्र भट्ट, शंभू प्रसाद, विशाल मणि, रमेश नौटियाल, सुरेंद्र सिंह, विद्या दत्त बडोनी, लाठीराम कोठारी, सत्यम, जूली देवी, बिट्टू, बीना कोठारी, पुष्पा, देवकी जोशी, अनीता देवी, सर्वेश्वरी देवी, अंजली राणा, मीना देवी, उर्मिला नेगी, मंजू देवी, दिनेश सिंह राणा, राजेश्वर प्रसा,द विमल सकलानी, अनिल शर्मा, मस्तराम, बालम सिंह, बलवीर रमोला, राजीव, लोकेश, परमानंद शुक्ला, नवीन शर्मा आदि शामिल थे।