google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Games/ Sports

श्री सिद्धबली क्लब कोटद्वार ने जीता लोसा समर सॉकर कप


THE PRESTIGIOUS LOSA SUMMER CUP WINNERS, KUDOS

लैंसडाउन ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन की 13वीं मीट के अवसर पर लोसा समर सॉकर कप का आयोजन डायस स्टेडियम जी०आर०आर०सी० लैंसडाउन में कराया गया जिसमें जनपद की 6 टीमों ने प्रतिभाग किया , उद्घाटन मुकाबला में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अजय सतीजा , अध्यक्ष होटल संग लैंसडाउन व विशिष्ट अतिथि श्री सुरेश पांडेय जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया | लैंसडाउन लायंस ने चार्ली कंपनी की टीम को 3-0 से एवं केन्द्रीय विद्यालय लैंसडाउन ने स्टेडियम ट्रेनीज कोटद्वार को 1-0 से परास्त कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया | प्रथम सेमीफाइनल मुकाबले में श्री सिद्धबली क्लब कोटद्वार ने लेफ्टिनेंट विष्णु प्रसाद चमोली की हैट्रिक की बदौलत ,लैंसडाउन लायंस को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में केंद्रीय विद्यालय लैंसडाउन ने जयहरी खाल को 2-0 से ,परास्त कर फाइनल में जगह बनाई |


फाइनल मुकाबले का शुभांरभ वरिष्ट पत्रकार श्री सुनील नेगी ने द्वारा किया गया | निर्धारित समय तक खेल दो-दो की बराबरी पर रहा टाइ ब्रेकर में ,गोलकीपर अक्षत रावत के गोल रक्षण के बदौलत सिद्धबली क्लब ने 6-5 से फाइनल जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा किया | आदित्य ज़ख्मोला को उदयीमान डिफेंडर विनय जोशी को उदयीमान फॉरवर्ड एवं करण को उदयीमान मिडफील्डर दिया गया | श्री विवेक सिंह एक्जीक्यूटिव इंजीनियरिंग ,पी०डब्लू०डी लैंसडाउन के कर कमलों से विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्राफी देकर कर पुरस्कृत किया गया | अनन्या धस्माना , ऋतिक नेगी और इंद्र रावत द्वारा निर्णायकों की भूमिकाएं निभाई गई I

खेल प्रेमी और प्रमोटर अजय सतीजा और प्रसिद्ध उद्यमी श्री सुरेश पांडे ने 9 जून को लैंसडाउन के आर्मी ग्राउंड में LOSA ग्रीष्मकालीन कप टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button