श्याम विहार चौक से श्याम खाटू मंदिर नजफगढ़ की सड़क का स्वर्गीय कुंदन राम टम्टा के नाम से नामकरण
आज 22 मई 2022 को श्याम विहार चौक से खाटू श्याम मंदिर तक जाने वाली सड़क का नामकरण पूर्व कांग्रेसी और सामाजिक नेता स्वर्गीय कुंदन राम टम्टा के नाम पर किया गया। इस अवसर पर शामिल हुए सभी अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों, संबंधियों तथा मित्र गणों का उनके पुत्र मनोज टम्टा ने धन्यवाद और अभिनंदन किया । उन्होंने कहा की वे क्षेत्र के निगम पार्षद श्रीमती संतोष सुखबीर शौकीन का आभारी हैं जिन्होंने इस कार्य को अंजाम दिया, साथ ही माननीय सांसद प्रवेश वर्मा जी, दक्षिणी दिल्ली के मेयर मुकेश सूर्यान जी, और रोशनपुरा वार्ड से निगम पार्षद सतपाल मलिक जी, बड़े भाई ईश्वर रावत जी का भी जिन्होंने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस मौके पर उत्तराखंड जनसंपर्क मंडल के अध्यक्ष हरदीप कंडारी , उपाध्यक्ष महावीर पटवाल, महासचिव दिनेश रावत, कार्यकारिणी तथा पूरी टीम भी उपस्थित थी जिन्होंने इस कार्यक्रम को एक सुचारू रूप से चलाने में अपना पूरा योगदान दिया। इस मौके पर श्याम विहार और आस पास से स्वर्गीय नेता कुंदन राम जी के प्रसंशक और उत्तराखंड प्रवासी भी मौजूद थे .
गौर तलब है की कुण्डम राम कांग्रेस के दक्षिण दिल्ली के सक्रीय नेता थे और प्रखर सामाजिक नेता भी जिन्होंने गरीबी देखि लेकिन कभी विचलित नहीं हुए. अपने अथक परिश्रम से उन्होंने सैकड़ों उत्तराखंड वासियों को श्याम विहार में सस्ते दामों पर जमीन दिलाकर उन्हें आशियाना दिया और समाज में खासी प्रतिष्ठा कमाई.