ENTERTAINMENT, FILMS

शॉर्ट फ़िल्म “AINA” का टीज़र व फर्स्ट पोस्टर लॉन्च भारत इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में मिला सर्वश्रेष्ठ हार्टफेल्ट सोशल ड्रामा अवॉर्ड

मुंबई।
हिमालय की पृष्ठभूमि पर आधारित संवेदनशील सामाजिक विषय को प्रस्तुत करने वाली शॉर्ट फ़िल्म “AINA” ने भारत इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल 2025–26 (BIFF) में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि अपने नाम की है। फ़िल्म को Best Heartfelt Social Drama (Short Film Category) के सम्मान से नवाज़ा गया।

इसी अवसर पर फ़िल्म AINA का टीज़र एवं फर्स्ट पोस्टर भी आधिकारिक रूप से लॉन्च किया गया, जिसे दर्शकों और फ़िल्म जगत के प्रतिनिधियों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली।
प्रेस से बातचीत में फ़िल्म की निर्देशक पूजा सिंह ने कहा, “AINA केवल एक फ़िल्म नहीं, बल्कि आज के समय की सच्चाई का आईना है। यह सम्मान हमारी पूरी टीम के लिए प्रेरणा है कि हम सामाजिक सरोकारों से जुड़ी कहानियाँ लगातार सामने लाते रहें।”
फ़िल्म के लेखक एवं निर्देशक जगदीश तिवारी ने इस अवसर पर फ़िल्म की निर्मात्री पूजा सिंह, पूरी AINA स्टार कास्ट, क्रू मेंबर्स, टेक्निकल टीम तथा प्री-प्रोडक्शन, ड्यूरिंग प्रोडक्शन एवं पोस्ट-प्रोडक्शन से जुड़े सभी सहयोगियों को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

जगदीश तिवारी ने अपने संदेश में कहा,

“AINA एक सामूहिक रचनात्मक प्रयास का परिणाम है। यह फ़िल्म समाज के एक अत्यंत संवेदनशील विषय को ईमानदारी से सामने लाती है। पूरी टीम ने इसे दिल से जिया है।”

फ़ेस्टिवल के दौरान फ़िल्म के मुख्य अभिनेता वीरेंद्र पुंडियाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और गरिमामय बना दिया। वीरेंद्र पुंडियाल के सशक्त अभिनय को फ़िल्म समीक्षकों और दर्शकों द्वारा विशेष सराहना मिली।

फ़िल्म AINA इससे पहले भी कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल्स में चयनित हो चुकी है। हाल ही में फ़िल्म को Cannas Film festival, franch के लिए चयन की सूचना मिली है, वहीं विभिन्न देशों से फ़िल्म की अलग-अलग भाषाओं में डबिंग राइट्स की मांग भी सामने आई है।जो इसकी वैश्विक स्वीकार्यता को दर्शाती है।

भारत इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल के आयोजकों ने AINA को “सिनेमा के माध्यम से सामाजिक जिम्मेदारी निभाने वाली प्रभावशाली फ़िल्म” बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button