शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करता है बच्चों को , लैंसडौन में एक एनजीओ ‘शिक्षा से शिखर तक’
शिक्षा से शिखर तक एनजीओ मे सभी बच्चो को शिक्षाधार से निरन्तर जोड़ने के प्रयास मे
संस्था द्वारा गोद लिए गए उत्तराखंड के लैंसडौन विधानसभा के अंर्तगत राजकीय प्राथमिक विद्यालय और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कंडुली बड़ी में पुनः विगत वर्ष की भांति” भी शिक्षा शिखर तक द्वारा “बच्चो को पानी की बोतल, बैग,जियोमेट्री बॉक्स,टिफिन, स्टेशनरी,रंग आदि दिए गए,साथ ही वादा किया गया कि इन दोनों विद्यालयों को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा जाएगा।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष रजनी जोशी ने
जानकारी दी कि वो मूल रूप से उत्तराखंड एक छोटे से गांव से हैं और उनके जीवन के 22 साल पहाड़ो की गोद मे ही बीते हैं।
व वह सदा गांव की माटी से जुड़ा रहना चाहती हैं और यहां के नोनिहालो के सर्वागीन विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगी,
जिसके लिए उनका प्रयास सतत जारी हैं।
आर्थिक स्थिति शिक्षा मे कभी बाधा ना बने उनके संस्था का मूल उद्देश्य शिक्षा ज्ञान महादान है। ताकि देश का भविष्य ये नोनिहाल समाज की मुख्यधारा से जुड़े रहें।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य जी द्वारा संस्था के कार्योकी भूरि भूरि प्रशंशा की गई व आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर गांव के कई गणमान्य व्यक्ति गीताराम जोशी, शकुंतला जोशी, आदि उपस्थित रहें जिनके हाथों यह शुभ कार्य संपन्न किया गया।