शहीद सैनिकों की अनुग्रह राशि बढ़ाई जाने पर उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की, की तारीफ
उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शहीद सैनिकों के परिवारों को मिलने वाली अनुग्रह राशि 10 लाख से बढ़कर 50 लाख किए जाने का स्वागत किया है और मुख्यमंत्री के इस कार्य के लिए उनकी तारीफ की है ।
यद्यपि धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि यह कार्य बहुत पहले हो जाना चाहिए था और हम भी जब कांग्रेस की सरकार में शासन में थे यह राशि निश्चित ही पढ़नी चाहिए थी ।
धीरेंद्र प्रताप ने मुख्यमंत्री का ध्यान उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी की तरफ दिलाते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि मुख्यमंत्री राज्य निर्माण आंदोलनकारी की पेंशन राशि भी बढ़कर काम से कम 15000 प्रति मास कर दें उनका राज्य को बने हुए 24 साल हो गए और अब धीरे-धीरे अधिकांश आंदोलनकारी दिवंगत होते जा रहे हैं ।
बहुत सारे आंदोलनकारी परेशानियों में है । बहुत सारे आंदोलनकारी को सरकारी सहायता की दरकार है परंतु सरकार तक उनकी पहुंच ना हो पाने के कारण वे बेचारे लाचार हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि उन्होंने शहीद सैनिकों का प्रति जिस तरह से प्रेम प्रदर्शित किया है। राजा आंदोलनकारियों को भी उनका अनुग्रह प्राप्त हो सकेगा।