विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मां गंगा जी के गांव गंगोत्री में  गंगा विचार मंच उत्तराखण्ड द्वारा चलाया गया संयुक्त वृहद गंगा स्वच्छता अभियान। दिलाई गई गंगा शपथ । 

दिगबीर बिष्ट , उत्तरकाशी

 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मां गंगा के गांव गंगोत्री में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत गंगा घाट पर  गंगा विचार मंच उत्तराखण्ड ने ITBP महिडांडा की 35 वीं वाहिनी के जवानों,और सीमा सड़क संगठन  , वन विभाग गंगोत्री नेशनल पार्क के वन कर्मियों, गंगोत्री नगर पंचायत गंगोत्री के  कर्मचारियों , जिला प्रशासन वा  मंदिर समिति गंगोत्री के कार्यकर्ताओं के साथ मां गंगा स्नानघाट पर दो दर्जन बोरे कूड़ाकरकट एकत्रित किया और देश विदेशों के यात्रियों से गंगा में कूड़ा न डालने की अपील की गई । 

गंगा जी में विसर्जित किया गए वस्त्रों, पुराने कपड़ों वा प्लास्टिक की खाली बोतलों, चूड़ी बिंदी लिपिस्टिक आदि के 12 बोरे एकत्रित किया गए।

 नदी की बीच धारा में फंसे वस्त्रों को लंबे लंबे हुक लगे बांस से किनारे खींचा गया। जो नहीं निकले उन वस्त्रों को काटकर निकाला गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मां गंगा के गांव गंगोत्री में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत गंगा घाट पर चले इस अभियान का संयुक्त नेतृत्व किया : गंगा विचार मंच उत्तराखण्ड के प्रांत संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट और भारतीय तिब्बत सेना पुलिस 35 वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट अमित कुमार ने I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *