google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Games/ Sports

विनय मार्ग चाणक्य पुरी दिल्ली क्रिकेट ग्राउंड मे खेले गये देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन द्वारा आयोजित 2023 टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल के चार मैच आज

दीपक सिंह रावत ने टूर्नामेंट का पहला शतक जड़ा। 116 रन बना कर दीपक सिंह रावत मैन ऑफ़ द मैच रहे और हिमांशु बिष्ट फाइटर ऑफ़ द मैच रहे।

आज के मैच बड़े ही रोमांचक रहे। दो हाई स्कोरिंग मैच रहे तो दो लो स्कोरिंग मैच भी रहे. आज ही दो शतक भी लगे।

आज का पहला प्री क्वार्टर मैच पहाड़ बॉयज़ क्रिकेट क्लब और किंग्स XI यू.के. के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए पहाड़ बॉयज़ ने दीपक सिंह रावत के शानदार शतक की बदौलत 226/5 रन बनाये। जवाब मे किंग्स XI यू.के. केवल 164/9 रन ही बना सकी। पहाड़ बॉयज़ ने मैच 62 रन से जीत कर क्वार्टर फाइनल मे प्रवेश किया।

दीपक सिंह रावत ने टूर्नामेंट का पहला शतक जड़ा। 116 रन बना कर दीपक सिंह रावत मैन ऑफ़ द मैच रहे और हिमांशु बिष्ट फाइटर ऑफ़ द मैच रहे।

आज का दूसरा मैच उत्तराखण्ड वेटनर्स और उत्तराखंड लायंस के बीच खेला गया। गौरव रावत के शानदार शतक की बदौलत उत्तराखण्ड वेटनर्स ने 216/3 रन बनाये। उत्तराखण्ड लायंस केवल 164//7 रन ही बना सकी। उत्तराखण्ड वेटनर्स 52 रन से मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल मैं पहुँची।

गौरव रावत शानदार शतक (114 रन) लगा मैन ऑफ़ द मैच रहे. उन्हें सुरेश कुमार (उप निदेशक डीडीए) ने ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया। कैलाश कठैत फाइटर ऑफ़ द मैच रहे।

जैसे जैसे टूर्नामेंट अपने चरम पर पहुँच रहा है इसकी लोकप्रियता भी बड़ रही है। आज राष्ट्रीय मीडिया भी टूर्नामेंट के मैच कवर करने पहुँचे। एबीवीपी न्यूज़ की रिपोर्टर मदीहा ख़ान कैमरामैन मनीष के साथ मैच कवर कर रहे थे।

मुख्य अतिथियों मे सुनील नेगी (वरिष्ठ पत्रकार, अध्यक्ष उत्तराखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन पूर्व मीडिया सलाहकार राजेश खन्ना), अजय वेदवाल (सहायक आयुक्त दिल्ली पुलिस), के.सी. पांडेय (सलाहकार डैकी एक्सिस), व हिम्मत सिंह नेगी (पूर्व सहायक कमांडेंट केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) उपस्थित रहे. फाउंडेशन के मंच से सभी अतिथियों का सम्मान अध्यक्ष अर्जुन कंडारी, मुख्य संरक्षक मान्यवर सिंह असवाल और राष्ट्रीय संगठन प्रभारी अनिल रौथाण ने सुनिश्चित किया।

आज के बाक़ी दो मैच लो स्कोरिंग रहे और टीमों ने कम लक्ष्य के लिए भी बहुत मेहनत की।

आज का तीसरा मैच बंटी क्रिकेट क्लब और स्कॉलर अकैडमी कोटद्वार के बीच खेला गया। बंटी क्रिकेट क्लब केवल 122 रन बना कर आउट हो गई। स्कॉलर अकैडमी कोटद्वार ने मैच पाँच विकेट से जीत कर क्वार्टर फाइनल मैऊ प्रवेश किया। सारांश मैन ऑफ़ द मैच रहे। उन्हें नवल पोखरियाल ने ट्रॉफी से सम्मानित किया। रोहित जोशी फाइटर ऑफ़ द मैच रहे।

अंतिम मैच यूके रॉकर्स क्रिकेट क्लब और यूके स्पार्टन्स के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए यूके रॉकर्स केवल 97 par आउट हो गई। परंतु इस लो स्कोरिंग मैच मे यूके रॉकर्स ने यूके स्पार्टन्स को केवल 57 रन पर समेट कर मैच जीता और क्वार्टर फाइनल का टिकट हांसिल किया।

विक्रम सिंह कंडवाल मैन ऑफ़ द मैच रहे। नवल पोखरियाल ने सम्मानित किया। भूपेन्द्र सिंह बोहरा फाइटर ऑफ़ द मैच रहे।

टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण कमेंटरी भी है। सुभाष घिल्डियाल अपनी कमेंटरी से सभी को मंत्रमुग्ध करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button