विजेंदर चौधरी का ऐतिहासिक रोड शो…
PRAKHAR MISHRA, SR JOURNALIST
लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह ने आज किसानो और युवाओं के गंभीर मुद्दों को उठाते हुए कहा देश का किसान बेहाल है कहां कहा तो यह जाता है कि वह गन्ने की नकदी फसल पैदा करता है लेकिन यह कैसी विडंबना है जब वह अपनी फसल बेचता है तो उसे एक पर्ची पकड़ा दी जाती है और फिर उसे पर्ची का भुगतान महीना बाद और कभी-कभी तो सालों बाद होता है सब्सिडी के नाम पर उसका बेवकूफ बनाया जाता है जब वह यूरिया खाद लेने जाता है तो कहा जाता है ऊपर से आर्डर है दवाई की बोरी भी लीजिए इसी तरीके से उसके जानवरों की बीमारी का इलाज के लिए ना तो वेटरनरी डॉक्टर मौजूद है ना ही गंभीर बीमारियों के इलाज सरकारी अस्पतालों में हो पा रहे हैं वहां डॉक्टर मिलता नहीं है और कई बार ऐसी हालत होती है कि किसान अपने जानवर को अस्पताल नहीं ले जा पाता तो कोई भी डॉक्टर उसके जानवर को देखना उसके घर या खेत पर नहीं आता विजेंद्र सिंह आज मेरठ में एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा बात जानवरों की ही नहीं है सरकारी अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में जहां इंसानों का इलाज होना चाहिए वहां ना तो दवाई मिलती हैं ना ही डॉक्टर गांव में मौजूद रहते हैं बहुत ही खेदजनक हालत है डॉक्टर को कोई भी गांव तक नहीं रोक पा रहा है जहां पर उनकी नियुक्ति है हालत यह हैं अभी तक किसानों की फसल का नवीनीकरण नहीं हुआ है वही पुराना रेट दिया जा रहा है इसी तरह से किसानों को उनके गन्ने की की मनपसंद पैदावार बी 95 और 11 015 का बीज नहीं लगाने दिया जाता जबकि दूसरे राज्यों में इस बीज की पैदावार की इजाजत है गांव का गरीब किसान 70 सालों से गरीबों की मार झेल रहा है और आज तक उसके संग न्याय नहीं हुआ है जरूर इस बात की है जिस किसान ने कोविड जैसे गंभीर हालत में देश को अनाज दिया आज वह खुद को ठगा महसूस करता है हाथ तो तब हो जाती है आज देश के अंदर किस भी अल्पसंख्यक हो गया है क्योंकि उसके पास साधन नहीं है जिसके पास साधन नहीं है वही अल्पसंख्यक है अल्पसंख्यक कोई विशेष समुदाय नहीं है जरूर इस बात की है समाज में अमीरी और गरीबी के बीच की खाई को खत्म किया जाए और समाज के आखिरी छोर पर बैठे गांव के आखिरी व्यक्ति का विकास हो किसानों के संग होते अन्याय के लिए जो लोग भी जिम्मेदार हैं उनके लिए एक मॉनिटरिंग कमेटी हो जो भ्रष्टाचार को खत्म कर सके जवाब देही तय होनी चाहिए केवल खानापूर्ति से बात नहीं बनेगी चौधरी चरण सिंह हमेशा से किसान की पैरवी करते रहे हमें अब किसानों के हक को उन्हें दिलाना है
*लोकदल के महासचिव के पहले कदम से राजनीतिक हल्को मे खलबली*
*किसानो और जनता के हुजूम को देख , सभी राजनीतिक दलो मे खूब चर्चा है
*ऐतिहासिक स्वागत के साथ ,लोकदल के महासचिव चौधरी विजेंदर सिंह ने राजनीतिक गलियारों में दर्ज कराई अपनी उपस्थिति लोकल के राष्ट्रीय महासचिव विजेंद्र सिंह ने आज मेरठ में गाजियाबाद से शुरू हुए उनके रोड शो के साथ अपनी लोकप्रियता और प्रभाव का परिचय दिया रोड शो के कारण मेरठ से देहरादून जाने वाले हाईवे पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ था ट्रैक्टरों और अपने-अपने वाहनों से पहुंचे लोग अपने चाहते नेता की झलक के लिए हाईवे के दोनों तरफ हाथों में फूलों के साथ खड़े थे बहनों भाइयों और माता ने सभी ने दिल खोलकर उनका आशीर्वाद दिया स्वागत किया भाव विभोर हुए चौधरी विजेंद्र सिंह ने कहा जनता के ऐसे उत्साह और जोश को मैं सलाम करता हूं और मैं किसने की आवाज को गरीब दलित और पिछड़ों की समस्याओं का समाधान करने के लिए कोई कोर कसर उठा नहीं रखूंगा I
लोकतंत्र का सबसे बडा पर्व लोकसभा का चुनाव अब चन्द महीने दूर है , सभी राजनीतिक दल अपने अपने तरीके से जनता मे अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे l अभी तक कद के हिसाब से छोटी समझी जाने वाली लोकदल दल ने कुछ दिनो पूर्व ऐसा कदम उठाया , ज़िसका महत्व आज उसे खुद समझ आया होगा , हुआ यूँ कि लगभग 10 दिनो पूर्व लोकदल ने जाटो मे अपना दबदबा रखने वाले और देश के कई न्यूज चैनलो के मालिक रहे चौधरी विजेंदर सिंह को राष्ट्रीय महा सचिव के रुप मे नियुक्ति दी .. सत्ता और विपक्ष दोनो जाटो पिछडो और दलितो को लुभाने का काम कर रहे , जहाँ सत्ता पक्ष पश्चिम यूपी से अपना प्रदेश अध्यक्ष ले कर आया वही विपक्ष जाटो को साधने के लिए पश्चिम यूपी मे अपनी थोडी पहचान रखने वाली एक पार्टी से अपना गठबंधन किया …
लेकिन लोकदल को पता ही नहीं था कि जो कदम उसने उठाया हैं उससे सभी राजनीतिक दलो चाहे वो सत्ता पक्ष को य़ा विपक्ष सभी की नींदे उड जायेगी ..
आज जब चौधरी विजेंदर सिंह अपने पश्चिम यूपी के पहले दौरे पर निकले तो खुद लोकदल हैरान हो गयी कि देश के राजनीतिक इतिहास मे किसी का स्वागत कभी 500 कारो , 1000 से ऊपर ट्रैक्टर लिए किसानो और 50000 से ज़्यादा की भीड के साथ कभी नहीं हुआ l
मेरठ के पहले दौरे से चौधरी विजेंदर सिंह ने यह चेता दिया कि 2024 मे लोकदल चुनावी समर में अपनी जोरदार चुनौती पेश करेगा जिसकी झलक आज उन्होंने मेरठ के अपने रोड शो में दिखा दी
जगह जगह गाडियो , ट्रैक्टरो और लोगो का हुजुम , मानो अपने नए महा सचिव की एक झलक पाने के लिए हजारो की संख्या मे उमड पडा हो l
जब खुद चौधरी जी से इस विषय मे पूछा गया कि क्या उनको इस .तरह की भीड और स्वागत की उम्मीद थी , तो उन्होने कहा ये उनके प्रति जनता का प्रेम है , जो घंटो इंतजार कर लोग उनसे मिलने को और अपनी बातो को कहने के लिए ललायित हैं l
2024 मे हम जनता की कसौटी पर खरे उतने के लिए जी जान लगा देंगे और आम लोगो को टिकट दे कर सदन मे पहुचाने का काम करेंगे l
वैसे भीड का आलम तो बता रहा है कि 2024 मे लोकदल अपनी कडी उपस्थिति दर्ज कराने वाला है, और सब कुछ ऐसे ही रहा तो एक दिन चौधरी चरण सिंह की पार्टी एक बार फिर कमाल दिखाने को तैयार हैं l