वर्तमान पत्रकारिता और गांधी विचारों की प्रासंगिकता” विषय पर संगोष्ठी . –

चंदना पाल

दिल्ली मीडिया एसोसिएशन एवं दिल्ली से प्रकाशित हिंद प्रहरी दैनिक समाचार पत्र के संयुक्त तत्वाधान में वर्तमान पत्रकारिता और गांधी विचारों की प्रासंगिकता विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया l
नई दिल्ली स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान के सभागार में आयोजित इस संगोष्ठी के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि प्रख्यात गांधी गांधीविद, खादी ग्रामोद्योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैंन लक्ष्मी दास विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार उमेश जोशी एवं राष्ट्र टाइम्स के संपादक विजय शंकर चतुर्वेदी थे l
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं भारतीय जनसंचार संस्थान के पूर्व संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर गोविंद सिंह ने की l
कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन के बादअतिथियों का स्वागत एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर बी आर चौहान एवं महासचिव वेद प्रकाश शर्मा के साथ अन्य पदाधिकारी द्वारा किया गया l
इस अवसर पर डॉ प्रदीप कुमार केसरी द्वारा रचित श्रीपाद बाबा की स्मृति ग्रंथ का विमोचन भी किया गया l
द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि गुजरात राज्य के सूरत शहर से गांधीवादी चिंतक, शिक्षाविद, प्रमुख समाजसेवी एवं शिबा कानू भाई ट्रस्ट, सूरत के मैनेजिंग ट्रस्टी परिमल देसाई के साथ अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार डॉ अरविंद मोहन ने की l
इस सत्र के मुख्य वक्ता के रूप में लेखक पत्रकार प्रोफेसर डी के गिरी (निस यूनिवर्सिटी) थे l इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं इंटरनेशनल पीस मिशन के अध्यक्ष डॉक्टर रमेश कुमार पासी, महेश चंद्र एस. के .शर्मा, प्रज्ञा मेल के संपादक अरुण बर्मन, एवं सरदार जगमोहन आदि वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किया l
इस अवसर पर ‘शहीद भगत सिंह टाइम्स ‘ के संपादक शिवकुमार अग्रवाल, पीटीआई के पूर्व संपादक अजब सिंह, वरिष्ठ पत्रकार जनार्दन मिश्रा, संस्कृत संवाद की संपादिका श्रीमती मंजू शर्मा, ‘मेट्रो रिपोर्टर’ के संपादक जे के मिश्रा , ‘देश की आवाज’ के संपादक के के सिंहा, वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट, महेश मिश्रा, एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे l
कार्यक्रम के अंत में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ बी आर चौहान ने सभी उपस्थित पत्रकारों एवं गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापित किया l संगोष्ठी का संचालन हिंद – प्रहरी के संपादक एवं एसोसिएशन महासचिव, वेद प्रकाश शर्मा ने किया l
