google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
IndiaUttrakhand

वरिष्ठ किसान नेता राकेश टिकैत के 5 अक्टूवर को भाजपा एजेंट भोपाल सिह के साथ अंकिता भंडारी के गॉव डोभ श्रीकोट पहुंचने की खबर पर आश्चर्य जताया


4 अक्टूबर 2022

संयुक्त किसान मोर्चा उत्तराखण्ड संयोजन समिति के सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा ने वरिष्ठ किसान नेता राकेश टिकैत के 5 अक्टूवर को भाजपा एजेंट भोपाल सिह के साथ अंकिता भंडारी के गॉव डोभ श्रीकोट पहुंचने की खबर पर आश्चर्य जताया है।

एसकेएम के राष्ट्रीय घटक अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा ने आरोप लगाया कि भोपाल सिंह भाजपा के एजेंट हैं और किसान आंदोलन के दौर में उत्तराखण्ड में संयुक्त किसान मोर्चा का फर्जी बैनर से प्रेस कांफ्रेंस कर जनता को भ्रमित करने का काम करते रहे हैं। इसके खिलाफ 10 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा उत्तराखण्ड संयोजन समिति की ओर से बयान भी जारी किया गया था। ऐसे आदमी के साथ मोर्चे के वरिष्ठ नेता राकेश टिकैत का जाना गलत संदेश दे रहा है।

किसान नेता पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि राकेश टिकैत को अंकिता के घर जाना है तो संयुक्त किसान मोर्चा के उत्तराखण्ड इकाई के नेताओं गंगाधर नैटियाल, तेजिंदर विर्क, आनंद नेगी, जगतार सिंह बाजवा, बल्ली सिंह चीमा आदि से संपर्क कर उनके साथ जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमने इस सवाल पर अपनी आपत्ति संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजन समिति के सदस्य डॉ दर्शनपाल सहित तमाम नेताओं को कल ही भेज दी है। साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा के उत्तराखंड संयोजन समिति के नेता गंगाधर नैटियाल से फोन पर अपनी आपत्ति बता दी है। इसके बाद भी अगर राकेश टिकैत कल भोपाल सिंह के साथ होते हैं तो इस सवाल को संयुक्त किसान मोर्चा की अगली केंद्रीय बैठक में उठाया जाएगा।

Related Articles

One Comment

  1. Of you think Rakesh Tikait is a ‘varisht kisan neta’ then the best i can do is to stop reading articles from this website from now on.
    Kindly note that a girl was raped n tortured under this Thug Rakesh Tikait ‘s fake farmer protest and none of the candle light marches including you even bothered to feel sorry about it ? So whom are you fooling ?
    Sorry cannot follow such a website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button