google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Tourism, Travel, Mythology, Environment,Uttrakhand

वन्यजीव सप्ताह के तहत आनलाइन चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता में अब्बल आने वाली छात्र-छात्राएं होंगी पुरस्कृत

गोपेश्वर।
चण्डी प्रसाद भट्ट पर्यावरण एवं विकास केंद्र द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से चमोली जिले के विध्यालयी छात्र-छात्राओं के लिए मानव और वन्यजीव संघर्ष को कम करने जैसे विषय पर आनलाइन भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

वन्यजीव सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में इनमें अब्बल आने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

यह प्रतियोगिता चमोली जिले के माध्यमिक के सभी विद्यार्थियों के लिए है। इसके लिए प्रतिभागी विधालय के माध्यम से संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अपनी प्रविष्ठियां जमा कर सकते हैं।

चंडी प्रसाद भट्ट पर्यावरण एवं विकास केंद्र के समन्वयक विनय सेमवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वन्य जीव सप्ताह के अवसर केंद्र द्वारा प्रतिवर्ष जिले के विभिन्न विद्यालयों वन्यजीव संरक्षण को लेकर जनजागरुकता कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं। इस वर्ष शिक्षा विभाग और वन विभाग के सहयोग से आनलाइन चित्रकला और विडियो-भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

विडियो भाषण का विषय है :मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के उपाय तथा चित्रकला प्रतियोगिता का विषय है: मानव जीवन के लिए वन्यजीवों के संरक्षण की आवश्यकता।

जिले के सभी विद्यालयों के छात्र इन प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं। विकास खंड स्तर पर प्रतिभागी छात्र-छात्राएं 30 सितंबर तक अपनी प्रविष्ठियां जमा कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता का विषय “मानव जीवन के लिए वन्य जीव संरक्षण”और विडियो
भाषण प्रतियोगिता का विषय”मानव और वन्यजीव के संघर्ष को कम करने के उपाय” रखा गया है। जिला स्तर पर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार पांच हजार, द्वितीय तीन हजार और तृतीय को दो हजार रुपए की धनराशि और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

सफल प्रतिभागियों का चयन प्रथम चरण में ब्लॉक स्तर पर होगा। खंड शिक्षा अधिकारी के स्तर से विकास खण्ड की सभी प्रविष्टियों का आकलन कर उनमें से प्रथम तीन प्रविष्ठियों को जिला स्तर के लिए चयनित किया जाएगा। जिलास्तर पर सभी प्रविष्टियों का आकलन कर दोनों वर्गों में प्रथम द्वितीय और तृतीय को पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को जिला मुख्यालय में वन्य-जीव संरक्षण के लिए आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button