लैंसडौन ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन का वार्षिक सम्मलेन पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न
Kuldeep Khandelwal, Landdowne
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने बांधा समा
लैंसडौन / लैंसडौन ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन का 13 वां दो दिवसीय वार्षिक सम्मलेन परितोषिक वितरण के साथ सम्पन्न हो गया /इस मौके पर लोसा की महिला कलाकारों व विभिन्न स्कूलों के छात्र – छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने खूब समा बांधा /
गाँधी चौक में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर विजय मोहन चौधरी, परम विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति सुरेश चंद्र पांडे, अति विशिष्ट अतिथि तृप्ति चौधरी व समाज सेविका रंजना रावत, आर्मी वाइफस वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष तृप्ति चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वालित कर किया /
इस मौके पर जीजीआईसी, जीआईसी जयहरीखाल, राजकीय इंटर कॉलेज सौली,राजकीय इंटर कॉलेज सारी,केंद्रीय विद्यालय, आर्मी स्कूल, सेंट जोन्स कान्वेंट स्कूल के छात्र – छात्राओं द्वारा प्रस्तुत उत्तराखंडी लोकनृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने खूब समा बांधा /
लोसा के 13 वें वार्षिक सम्मलेन में रामलीला कमेटी के निर्देशक प्रेम बहादुर थापा को उनकी रामलीला मंचन के दौरान दी जा रही उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सिटीजन ऑफ ईयर का सम्मान दिया गया / मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर विजय मोहन चौधरी द्वारा उन्हें प्रशस्तिपत्र प्रदान कर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया / और मेधावी छात्रों को लोसा द्वारा दी जाने वाली छात्रवृति प्रदान की गई /
विशिष्ट अतिथि रंजना रावत के हाथों स्थानीय व ग्रामीण क्षेत्रों के होनहार छात्रों को परितोषिक दिए गए /
उद्योगपति सुरेश चंद्र पांडे द्वारा पूर्व शिक्षकों को सम्मानित किया गया /
कार्यक्रम का संचालन मीना अधिकारी ने किया / इस मौके पर लोसा के अध्यक्ष डॉ. एसपी नैथानी, सचिव अजय अग्रवाल,कोषाध्यक्ष राजीव बर्थवाल, डॉ. सम्पूर्ण सिंह रावत सतीश कालेश्वरी, आदि मौजूद रहे / लोसा के दो दिवसीय सम्मलेन के तहत लैंसडौन के नागरिकों व नगर के विकास को लेकर चर्चा – परिचर्चा हुई / लैंसडौन में जुटे प्रवासियों ने कहा कि वे नगर की मेधावी प्रतिभाओं को आगे ले जाने के लिए आर्थिक मदद देंगे / और उन्हें उचित मंच उपलब्ध कराएँगे / वार्षिक बैठक में संस्था के विस्तार पर वक्ताओं ने विचार रखें / वक्ताओं ने लोसा सदस्यों की संख्या बढ़ाये जाने का प्रस्ताव पारित किया /
इस मौके देश के कई स्थलों से पहुंचे प्रवासियों सुनील नेगी पत्रकार दिल्ली,प्रमोद वर्मा पूना,सुनील सिंह आगरा, भागवत नेगी,नैनीताल वीरेंद्र राणा, अरुण नेगी, डॉ. सतीश कालेश्वरी मंजू बहुगुणा, महेश वर्मा, लैंसी खंडेलवाल, पत्रकार सुनील नेगी संभी दिल्ली, प्रमोद वर्मा, रजनी वर्मा पूना, राकेश शर्मा व प्रो.मेहरबान गुंसाई, सुशील बौठीयाल सभी देहरादून, मोहन डेविस गाजियाबाद, सुनील सिंह आगरा आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे /