google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Media freedom, assault of free press n journalists,

लंबे समय से निष्क्रिय पड़ी दिल्‍ली क्राइम रिपोटर्स एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित

जोगेंद्र सोलंकी अध्यक्ष राजीव निशाना बने महासचिव, लंबे समय से निष्क्रिय पड़ी दिल्‍ली क्राइम रिपोटर्स एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित

विशेष संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्‍ली क्राइम रिपोर्टर एसोसिएशन की एक बैठक वरिष्‍ठ पत्रकार ललित वत्‍स के संरक्षण में आयोजित की गई। जिसमें क्राइम रिपोटिंग के दौरान अपराध संवाददताओं को आने वाली विभिन्‍न तरह की समस्‍याओं को लेकर विस्‍तृत चर्चा की गई। बैठक में विभ्न्नि टीवी चैनलों, समाचार पत्रों और मीडिया संस्‍थानों से जुड़े क्राइम रिपोर्टस के साथ क्राइम बीट पर काम करने वाले कुछ सीनियर पत्रकार भी शामिल हुए। जिसमें समाचार संकलन के दौरान क्राइम रिपोर्टस को होंने वाली परेशानियों और विभिन्‍न मुद्दो पर चर्चा और निवारण के लिए सर्वसम्‍मति से एक कार्यकारिणी गठित की गई। कार्यकारिणी को क्राइम रिपोर्टस की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों के साथ समाचार संकल्‍न से जुड़ी समस्‍याओ के लिए दिल्‍ली पुलिस के साथ सीबीआई, ईडी और सभी अद्धर्सैनिक बलों के आधिकारिेक प्रतिनिधियों से बातचीत के लिए अधिकृत किया गया। पुलिस और क्राइम रिपोर्टस के बीच बेहतर रिश्‍तों के लिए कार्यकारिणी को विचार करने व फैंसले लेने के लिए भी अधिकृत किया गया।

दिल्‍ली क्राइम रिपोर्टस की नवगठित कार्यकारिणी में निम्‍न पदाधिकारियों को नामित किया गया ललित वत्‍स को संरक्षक एवं सलाहकार तथा अध्‍यक्ष जोगेन्‍द्र सोलंकी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतेंद्र त्रिपाठी , उपाध्यक्ष अतुल भाटिया, आनंद तिवारी, जितेन्‍द्र शर्मा, विजय शर्मा, तथा महासचिव राजीव निशाना, कोषाध्यक्ष दिनेश वत्‍स, सचिव अनुज मिश्रा, अरविन्द ओझा, शंकर आन्नद, संजीव यादव, संगठन सचिव सुनील वर्मा, संयुक्त सचिव पुरूषोत्‍तम वर्मा, राकेश रावत, सह सचिव पुनित शर्मा के अलावा 11 कार्यकारिणी सदस्‍य बनाए गए हैं, अमलेश राजू, कृष्ण कुनाल सिंह, शिवेन्‍द्र, मनोज टंडन, गाजियाबाद से जितेन्‍द्र बच्‍चन, शक्ति सिंह, नोएडा से दिनेश शर्मा, ग्रेटर नोएडा से रविन्द्र जयंत, गुरुग्राम से दीपक शर्मा के अलावा प्रेस सचिव रविन्द्र कुमार को बनाया गया।

नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष जोगेंद्र सोलंकी ने कहा की करीब 30 साल पुरानी संस्था दिल्‍ली क्राइम रिपोर्टर एसोसिएशन को कुछ पुराने और नई पीढ़ी के नौजवान क्राइम रिपोर्टर्स ने पुनः सक्रिय करने का संकल्प लिया है। पिछले लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी कि इस बीट काम करने वाले रिपोर्टर्स को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जल्द ही दिल्ली पुलिस और अन्य पुलिस संगठनो के अधिकारियों से मिलकर इस बाबत चर्चा की जाएगी।

,एसोसिएशन के महासचिव राजीव निशाना ने कहा की पिछले कुछ समय से कुछ लोग एसोसिएशन को जेबी संस्था बनाकर इसकी गरिमा को काम कर रहे थे। अब संस्था में प्रिंट , इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया से जुड़े सभी क्राइम रिपोर्टर को जोड़कर इसकी गरिमा के अनुरूप काम होगा।

संस्था के संरक्षक ललित वत्स ने कहा कि आने वाले दिनों में दिल्‍ली क्राइम रिपोर्टर एसोसिएशन के स्वरूप को और विकसित किया जाएगा और इसमें क्राइम रिपोर्टर्स से जुड़ी समस्याओं के निदान के साथ उनके हितों से जुड़े अहम फैसले लिए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button