google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uttrakhand

रोज़गार की तलाश में गाँव छोड़ शहर गए चार युवाओं ने अपनी बेशकीमती जान गंवाई

शिव प्रसाद सती , वरिष्ठ पत्रकार

उत्तराखंड से रोजगार की तलाश में अपना गांव छोड़ गए ये चारों युवा आज इस दुनिया में नही हैं। यही उत्तराखंड का सच है चाहे कोई लाख दावे कर लें। अंकिता भंडारी की लाश नहर में मिली। केदार भंडारी की लाश आज तक नहीं मिली। विपिन रावत की पिटाई कर हत्या कर दी गई। नितिन भंडारी भी इस दुनिया में नहीं है।इन चारों ने जीने से पहले की अपनी जिंदगी की अंतिम सांसें ले ली हैं। मां बाप को कंधा बेटे और बेटियां देते हैं।इन मां बाप से पुछिए अपने बच्चों के बिना इनके परिवार वालों पर क्या गुजर रही होगी, अपने बच्चों के लिए सभी मां बाप सपने देखते हैं। लेकिन इनके सपनों के लिए सिर्फ सिस्टम जिम्मेदार है।कानून व्यवस्था का दावा और दंभ भरने वाले न्याय की चौखट पर न्याय मांग रहे हैं। इनके मां बापों का रो रोकर बुरा हाल है। सिर्फ न्याय की मांग कर रहे हैं।उत्तराखंड की कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। देहरादून किसी जमाने में रिटायरमेंट लोगों के लिए रहने के लिए सुंदर शहर माना जाता था। लेकिन जिस तरह देहरादून के माहौल में बदलाव आ रहा है तेजी से लगता है उत्तराखंड पुलिस के लिए यह सवाल भी कठिन होगा! देहरादून में जिस तरह घटनाएं हो रही हैं वह चिंता का विषय है। उत्तराखंड की पुलिस सवालों के कटघरे में है। चाहे लाख दावे कर लें, अंकिता भंडारी की हत्या, केदार भंडारी की पुलिस अभिरक्षा में मौत? विपिन रावत की मौत और पुलिस का दबाव, नितिन भंडारी की मौत देवभूमि के माथे पर कलंकित करने जैसा है। उत्तराखंड की देवभूमि जिस तरह शर्मशार हुई है ऐसा लगता है राज्य के नेताओं और सिस्टम व पुलिस इस पर गौर करेगी। सोचिएगा क्या पता आप लोगों की आत्मा भी जाग जाए।यह आपके ही बच्चे हैं, उत्तराखंड के बच्चे हैं।

( Shiv Prasad Sati is a senior journalist of Uttarakhand. These are his personal views)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button