google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
IndiaUttrakhand

राहुल प्रियंका गांधी के नारे लगने से भाजपा के पेट में दर्द क्यों ?

(The Above picture is of Millenium Post )

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने भाजपा प्रवक्ताओं द्वारा अहमदाबाद में कांग्रेस नेता श्रीमती सोनिया गांधी , राहुल गांधी , श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा आदि के नारे लगने पर शोर मचाए जाने को ” अपरिपक्व और हास्यास्पद प्रतिक्रिया” बताया है।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि कांग्रेस का 140 वर्ष का इतिहास जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सरदार पटेल नेताजी सुभाष चंद्र बोस सरदार भगत सिंह अशफ़ाकउल्ला जैसे महान वीरों का इतिहास है, वहीं गांधी परिवार में स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी और उनके पुत्र श्री राजीव गांधी की महान शहादते भी दुनिया में किसी से छुपी हुई नहीं है ।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि ऐसी स्थिति में जब गांधी परिवार ने कांग्रेस के लिए की एकता अखंडता और विकास के लिए खून बहाया है और जेल काटी है तब उस परिवार के उत्तराधिकारियों के यदि कहीं पर जिंदाबाद के नारे लगते हैं तो उनकी कुर्बानियों का कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मान करते हैं। जिस पर भाजपा समेत देश के किसी भी व्यक्ति को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने भाजपा प्रवक्ताओं द्वारा श्रीमती सोनिया गांधी श्री राहुल गांधी और श्रीमती प्रियंका गांधी को निशाना बनाए जाने को बेफिजूल बताते हुए कहा देश की जनता वर्षों से मोतीलाल नेहरू से लेकर जवाहरलाल नेहरू तक जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी तक इंदिरा गांधी से लेकर संजय गांधी और राजीव गांधी तक और राजीव गांधी से लेकर श्रीमती सोनिया गांधी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को
पीढ़ियों से इस देश की अग्रिम पंक्ति के नेता और सेवक के रुप मे स्वीकारती है । ऐसे में भाजपा प्रवक्ताओं की नाराजगी एक तरह से” खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे” से ज्यादा कुछ नहीं है।

धीरेंद्र प्रताप ने अहमदाबाद अधिवेशन के फैसलों को क्रांतिकारी बताते हुए उम्मीद जाहिर की कि यदि यह कदम पूरी ईमानदारी और मेहनत से लागू किए गए तो निश्चित ही भाजपा का इस देश से देर सवेर सत्ता से सुपड़ा साफ हो जाएगा और भाजपा प्रवक्ताओं का अहमदाबाद अधिवेशन की छाया में दिए जा रहे बयान इसी डर को प्रकट करते प्रतीत होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button