यूकेडी का मुख्यालय पर होगा प्रदर्शन। पीएम को भेजेंगे ज्ञापन
उत्तराखंड क्रांति दल की सभी जिला इकाई एवं तहसील इकाई द्वारा डीएम के मार्फत प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजे जाएंगे
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की सेना मे अस्थाई भर्ती की अग्निपथ योजना के प्रति उत्तराखण्ड के युवाओं मे बहुत ज्यादा गुस्सा है और यह योजना युवाओं के सेना मे जाने के सपनों पर कुठाराघात है।
यूकेडी नेता सेमवाल ने बताया कि केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिह ऐरी के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इसमे केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध मे आगामी सोमवार को सभी जिला और तहसील मुख्यालयों तक काली पट्टी बांधकर एक पैदल मार्च का आयोजन करेगी और जिलाधिकारियों और उपजिलाधिकारियों के माध्यम से अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए माननीय प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजेगी।
सेमवाल ने उत्तराखंड के सभी उत्तराखंडी युवाओं, माताओं, बहनों, नागरिकों और सैनिक संगठनों से निवेदन किया हैं कि इस पैदल मार्च मे भागीदारी करें।
गौर तलब है की अग्निपथ रोजगार योजना में अब केंद्र सरकार ने कई रद्दोबदल किये हैं . आर्मी में रोजगार के लिए आवेदन करने वाले युवकों की उम्र अब २१ के बजाय २३ कर दी गयी है . सरकार ने अग्निपथ रोजगार योजना के तहत प्रत्याशियों को चार साल बाद सरकारी संस्थानों , अर्धसैनिक बलों , पब्लिक अंडरटेकिंग्स और इंडियन कोस्ट गार्ड वगैरह में दस फीसदी रोजगार देने का वायदा किया है. अग्निपथ रोजगार योजना की घोषणा के बाद देश के विभिन्न शहरों और प्रदेशों में जबरदस्त प्रदर्शन हुए, ट्रेने जलाई गयी , सरकारी और निजी संपती को नुक्सान पहुंचाया गया , उन्हें क्षतिगरष्ट किया गया. इन दंगों और प्रोटेस्ट डेमोंस्ट्रेशन्स में सैकड़ों की संख्या में लोग जख्मी हुए .