मुंबई कौथिग में कवियों ने शमा बांधी
देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन मुंबई द्वारा दिनांक 24 से 28 जनवरी तक नई मुंबई के नरूल में स्थित रामलीला मैदान में कौथिग का आयोजन किया गया। इस कौथिग में दिनांक 28 जनवरी को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मेला समिति के अध्यक्ष श्री हरि सिंह भाकुनी व स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री दीप चंद तथा वरिष्ठ समाजसेवी श्री चामू सिंह राणा तथा श्री प्रवीन सिंह ठाकुर ने अंगवस्त्र, बुके तथा प्रमाणपत्र देकर आमंत्रित कवियों को सम्मानित किया।
इस कवि सम्मेलन में छः कवि मुंबई से, दो कवि दिल्ली से, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से एक-एक आमंत्रित किए गए। उत्तराखंड से आमंत्रित कुमाऊनी भाषा की कवियत्री प्रोफेसर दीबा भट्ट, दिल्ली से उतराखंडी भाषा के साहित्यकार व कवि डॉ बिहारीलाल जलन्धरी, जौनसारी भाषा के कवि श्री सुल्तान सिंह तोमर, उत्तर प्रदेश से गढ़वाली भाषा के कवि श्री पृथ्वी सिंह केदारखंडी तथा मुंबई से डाॅ. राजेश्वर उनियाल,
श्री. राकेश पुंडीर, श्री रमेश गोदियाल, श्री कामेश बहुगुणा , श्री सुरेश काला, श्रीमती उषा गोदियाल आदि ने कविताओं के माध्यम से विभिन्न संदेश देते हुए सैंकड़ों लोगों का खूब मनोरंजन किया।
इस कार्यक्रम में उतराखंड से मंत्री श्री सुबोध उनियाल, डॉ धन सिंह रावत, लखनऊ की मेयर श्रीमती सुषमा खर्कवाल तथा कूर्मांचल परिषद के अध्यक्ष श्री गणेश जोशी, प्रोफेसर दुर्गेश पंत, बारहवीं फेल फिल्म की निर्माता श्रीमती श्रद्धा जोशी आदि कई विशिष्ट व्यक्ति शामिल हुए।