Delhi news
मशहूर शायर, गीतकार और शिक्षाविद् डॉ. राहत इंदौरी को तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित
अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री शिक्षाविद दयानंद वत्स ने आज संघ के मुख्यालय बरवाला में मशहूर शायर एवं गीतकार, शिक्षाविद् डॉ. राहत इंदौरी को उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर उनके प्रशंसकों की और से अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर वत्स ने कहा कि राहत इंदौरी बहुमुखी प्रतिभा की विलक्षण प्रतिमूर्ति थे। डॉ. राहत इंदौरी देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय में कई सालों तक उर्दु साहित्य के प्रोफेसर भी रहे। उनकी शब्द शैली सीधे दिलों में उतर जाती थी। बालीवुड की अनेकों फिल्मों के गीत भी राहत इंदौरी ने लिखे जिनमें मुन्नाभाई एमबीबीएस, करीब, खुद्दार, मर्डर, घातक, मिशन कश्मीर प्रमुख है।