google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
India

भारतीय युवा कांग्रेस SSC GD के अभियार्थियों को न्याय दिला कर रहेगी: श्रीनिवास बी वी, Youth Congress chief

भारतीय युवा कांग्रेस SSC GD के अभ्यार्थियों के लिए कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करती रहेगी: श्रीनिवास बी वी।

नई दिल्ली, 10 जुलाई 2022: भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने SSC के अभ्यर्थियों के बारे में बताते हुए कहा कि SSC GD 2018 के अभ्यर्थी के लिए सन 2018 में अर्ध सैननक बल (BSF,CRPF,CISF, ITBP, AR, SSB,NIA, SSF) पद के लिए 60210 पदों को पर भर्तियां निकली गई र्थी, जिसके लिए लगभग 52 लाख अभ्यर्थी ने आवेदन किया था। लिखित परीक्षा 11 फरवरी से 13 मार्च
2019 में करवाई गई थी, जिसमे लगभग तीस लाख अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए।

भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक
लिखित परीक्षा का परिणाम 21 जून 2019 को जारी किया गया। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों
की सांख्या 580000 थी। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को शारीररक दक्षता परीक्षा(PET/PST) के लिए दिनाक 13 अगस्त से सितंबर 2019 के बीच संपन कराया गया, शारीररक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण
अभ्यर्थियों की सांख्या 175000 थी। इसके बाद जो अभ्यर्थी शारीररक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे, उनकी
चिकत्सा जांच (MEDICAL TEST) के लिए दिनाक 9 जनवरी से 13 फरवरी 2020 के बीच संपन्न कराया गया, मेडिकल के दौरान जिन अभ्यर्थियों को किसी कारण बस कुछ कमियां पाई गई थी, उनका रीमेडिकल 14/09/2020 से 10/11/2020 के बीच संपन्न कराया गया। मेडिकल में कुल अभ्यर्थियों की सांख्या 109552 थी। जिसका अंतिम परिणाम दिनाक 21 जनवरी 2021 को घोषित किया गया, जिसमे मात्र 55912 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया।
इस पर भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने कहा कि कुल पदों की सांख्या 60210 पदों पर निकली गई थी, तो विभाग ने 55912 को शामिल क्यों किया, 4000 पद खाली छोड़ दिया गया। इन 4000 पदों को भरने के लिए इन लोगों ने 14 फरवरी 2021 से लगातार संवैधानिक तरीके से संघर्ष कर रहे हैं, इन लोगो ने SSC को RTI के तहत जब इसका जवाब मांगा तो उन्होंने बताया की इन 4000 पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध नही होने के कारण भरा नही जा सका है, जब की 5 फरवरी 2021 को SSC द्वारा हम अभ्यार्थियों का स्कोर कार्ड जारी किया गया जिसमे सभी चरण लिखित परीक्षा, शारीररक दक्षता परीक्षा, चिकत्सिक जांच परीक्षा उत्तीर्ण दिखाया गया, तो फिर इन 4000 पदों के लिए ये कैसे अपात्र हो गए और इन 4000 पदों पर नियुक्तियां क्यों नही मिली यह एक बड़ा प्रश्न है।

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्श्निवास बी वी जी ने यह भी कहा की 4000 पद को भरने के लिए इन युवाओ ने दिल्ली के जंतर मंतर पर शांतिपूर्वक आांदोलन कर
अपना हक मांग रहे थे तब केंद्र सरकार द्वारा ने पुलिस बल का प्रयोग कर इन्हे पीटा गया, और कई बहनों के कपड़े तक फाड़े गए और 6 बार पुलिस हिरासत में भी रखा गया। प्रदर्शन के दौरान संसद सत्र में इन युवाओं ने सांसद, मंत्रियों, को भी ज्ञापन सौंपा, प्रधानमंत्री और ग्रह मंत्री को भी ज्ञापन भेजा पर कोई जवाब नही मिला, यह इन युवाओं के साथ सरासर अन्याय हैं।

उन्होंने यह भी कहा की तीन बार इनकी आवाज को अलग-अलग सांसद के द्वारा संसद सत्र के दौरान भी रखा गया परांतु आज तक इन्हें न्याय नहीं मिला, अतः अब ये युवा नागपुर के संविधान चौक से जंतर मंतर तक पैदल मार्च कर रहे हैं और देश के ग्रह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर न्याय की मांग करेंगे। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने यह भी कहा कि युवा कांग्रेस इन युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और जब तक इन्हें न्याय नहीं मिलता तब तक उनके साथ हम लगातार संघर्ष करते रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button