भारतीय युवा कांग्रेस ने आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को सच का आईना दिखाने के लिए उनके निवास का घेराव किया।
वैश्विक पटल पर अगर किसी ने देश को बदनाम किया है तो वो प्रधानमंत्री मोदी है, माफी मोदी जी और पूरी भाजपा को मांगने की जरूरत है: श्रीनिवास बी वी।
हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी पर झूठे बयान बाजी का हम करारा जवाब देते रहेंगे: श्रीनिवास बी वी।
नई दिल्ली, 18 मार्च 2023: भारतीय युवा कांग्रेस ने आज राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के नेतृत्व में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को सच का आईना दिखाने के लिए उनके निवास का घेराव किया। इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि वैश्विक पटल पर अगर किसी ने देश को बदनाम किया है तो वो प्रधानमंत्री मोदी है, माफी मोदी जी और पूरी भाजपा को मांगने की जरूरत है।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि भाजपा संघी टूलकिट का कितना भी सहारा ले ले, पर हम MODANI के खिलाफ लोकतंत्र को म्यूटतंत्र में तब्दील नहीं होने देंगे। आज केंद्र में बैठी भाजपा सरकार आज संसद से सड़क तक सब कुछ म्यूट करने में लगी है, यह एक अत्यंत ही शर्मनाक कृत्य है। मोदी सरकार के राज में आज क्या सवाल करना एंटी नेशनल हो गया है?
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी पर झूठे बयान बाजी का हम करारा जवाब देते रहेंगे। अडानी मामले में JPC गठन की मांग को लेकर श्री राहुल गांधी बार बार बोल रहे है, इसलिए मोदी सरकार और उनके मंत्री झूठा प्रचार कर उन्हे बदनाम करने का प्रयास कर रहे है, पर मोदी सरकार कितना भी झूठा प्रचार कर ले देश की और कांग्रेस पार्टी की आवाज को नहीं दबा पाएगी, और अडानी मामले पर PM मोदी को जवाब देना ही होगा।
आज प्रदर्शन के दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के अनेकों कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के नेतृत्व में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जी को सच का आईना दिखाने उनके निवास पर पहुंचे, जहा दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी समेत अनेकों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और मंदिर मार्ग थाने ले गए।
इस दौरान प्रदर्शन में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली प्रभारी कोको पाढ़ी, राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली सह प्रभारी खुशबू शर्मा, दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष रणविजय सिंह लोचव, युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी वरुण पांडेय, विधि विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन रूपेश भदौरिया, आरटीआई विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन अनिल मीना, रिसर्च विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन विकास यादव, समेत अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।