भारतीय युवा कांग्रेस की तीन दिवसीय भाषण प्रतियोगिता “यंग इंडिया के बोल” सीजन २ का हुआ समापन।
नई दिल्ली, 15 नवंबर 2022: भारतीय युवा कांग्रेस की भाषण प्रतियोगिता “यंग इंडिया के बोल” सीजन २ के फाइनल कार्यक्रम का कल देर रात्रि हुआ समापन। इस कार्यक्रम में देश भर के चुनिंदा युवा वक्ताओं ने बढ़ती मंहगाई, युवा बेरोजगारी, भारत जोड़ो यात्रा और महिला सुरक्षा जैसे विषयों पर अपनी बात रखी। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी जी ने कहा, हमारे नेता राहुल गांधी जी की सोच के अनुरूप ‘यंग इंडिया के बोल’ सीजन २ भाषण प्रतियोगिता एक ऐसा मंच है जिसमें भाग लेकर कोई भी युवा अपनी राजनीतिक हिस्सेदारी सुनिश्चित कर सकता है। देश भर में मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर युवा ग़ुस्से में है और युवा कांग्रेस ऐसे बेबाक़ और निडर युवाओं को मंच प्रदान करती है।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी और एआईसीसी सह सचिव कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि किसी भी संगठन के विचारों, नीतियों एवं कार्यक्रमों को जनता के समक्ष रखने में प्रवक्ताओं की अहम भूमिका होती है और “यंग इंडिया के बोल” एक माध्यम है देशभर में जन सरोकार के मुद्दों को उठाने का। युवा देश का भविष्य भी है और वर्तमान भी। युवाओं की आवाज देश की आवाज है।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव कोको पाढ़ी ने कहा कि आज देश का युवा केंद्र सरकार की नीतियों से त्रस्त है और केंद्र सरकार सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाज़ी में व्यस्त है। अब देश के युवा अपनी आवाज के माध्यम से सरकार से सवाल करेंगे और जवाब मांगेंगे। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और यंग इंडिया बोल कार्यक्रम के राष्ट्रीय प्रभारी मनीष चौधरी ने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुवात 12 नवंबर से हुई और समापन 14 नवंबर को देर रात में हुआ। इससे पहले यह प्रतियोगिता ज़िला स्तर पर आयोजित की गई जिसमें प्रत्येक जिले से 5 वक्ताओं को निष्पक्ष ज्यूरी द्वारा चुना गया। ज़िलों के चुने गए प्रतिभागियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। राज्य स्तर के विजेता राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल हुए।
यंग इंडिया के बोल २ में जीते हुए प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है:
भाषण श्रेणी में –
१.) शीतल चौधरी (गुजरात)
२.) शादाब खान (मध्यप्रदेश)
३.) गायत्री (मध्यप्रदेश)
३.) रॉबर्ट (केरल)
यंग इंडिया के बोल सीजन २ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहले दिन एआईसीसी प्रभारी जय प्रकाश अग्रवाल जी, एआईसीसी सचिव सीपी मित्तल जी, प्रणव झा जी, एआईसीसी प्रवक्ता गौरव वल्लभ जी, डा. शम्मा मोहम्मद जी, दूसरे दिन छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री टी एस सिंहदेव जी, एआईसीसी प्रवक्ता डा. शम्मा मोहम्मद , तीसरे दिन राज्यसभा सांसद विवेक तंखा , दीपेंद्र सिंह हुड्डा , एआईसीसी माइनोरिटी विभाग के चेयरमैन और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी , एआईसीसी सचिव बी पी सिंह जी, सत्यनारायण पटेल जी, क्रिस्टोफर जी, परदीप नरवाल , विनीत पुनिया , डीपीसीसी उपाध्यक्ष मुदित अग्रवाल , उपस्थित रहे।