मणिपुर में नफरत का बाजार खोल रखा है, हम वहां पर मोहब्बत की दुकान खोलेंगे: राहुल गांधी
राहुल गांधी जी का वक्तव्य भारतीय युवा कांग्रेस के युवा अधिवेशन “बेहतर भारत की बुनियाद – सबका हक और सबकी जिम्मेदारी”।
कांग्रेस राहुल गांधी ने आज भारतीय युवा कांग्रेस के युवा अधिवेशन “बेहतर भारत की बुनियाद – सबका हक और सबकी जिम्मेदारी” में भारतीय युवा कांग्रेस के देश भर से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से। राहुल गांधी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के अंदर दो विचारधाराओं की लड़ाई है, एक कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है और दूसरी भाजपा और आरएसएस की विचारधारा। कांग्रेस पार्टी हमेशा से संविधान की रक्षा और आपसी भाईचारे को बचाने के लिए लड़ती रही है, और वही देश के अंदर आज भाजपा और आरएसएस सत्ता के माध्यम से देश के सभी संस्थानों को दबाने और कुचलने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि देश में भाईचारा और सभी को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी सरकार की होती है, हम सभी को मालूम है की मणिपुर में आज क्या हो रहा है, मणिपुर आज जल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री ji के पास मणिपुर के लिए शब्द नही है। अगर आज देश में कांग्रेस पार्टी की सरकार होती तो हमारे प्रधानमंत्री जब तक मणिपुर में शांति बहाल नहीं हो जाती तब तक वहा पर प्रयासरत रहते। आज देश के प्रधानमंत्री है सिर्फ और सिर्फ आरएसएस के बन कर रह गए है। उनकी विचारधारा के हिसाब उन्हे मणिपुर में लगी आग से कोई दिक्कत नही है, प्रधानमंत्री को मणिपुर की हिंसा से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, उनके दिल में इस हिंसा से कोई दर्द नही हो रहा है : कहा राहुल गांधी ने ।
उन्होंने यह भी कहा कि मणिपुर के लिए हम सभी को खड़े होना पड़ेगा, अगर वहा जा कर उनका दर्द नही बाट सकते तो कम से कम हम जहा भी हो मणिपुर में शांति लाने का प्रयास करे।
राहुल गांधी ने कहा : भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से हमे एक रास्ता मिला लोगो के दर्द को बाटने का। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा और आरएसएस को केवल सत्ता से मतलब है, और सत्ता के लिए वो कुछ भी कर सकते है, आज मणिपुर जला सकते है तो कल कोई अन्य राज्य भी हिंसा के अंदर झोंक सकते है। उन्हे दूसरे के दर्द से कोई लेना देना नही है, उन्हे सिर्फ सत्ता से प्यार है। किसी के साथ भी हिंसा होती है तो हमे दर्द होता है, आरएसएस के लोगो के अंदर किसी को लेके कोई दर्द नही है, अगर किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ता के अंदर हिंसा से या किसी महिला पर हो रहे अत्याचार से दिल में दर्द ना हो तो वो व्यक्ति कांग्रेस पार्टी का नेता या कार्यकर्ता नहीं हो सकता।
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से एक नई बात निकलकर आई है नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान, उन्होंने मणिपुर में नफरत का बाजार खोल रखा है, हम वहां पर मोहब्बत की दुकान खोलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष के गठबंधन से एक नया नाम निकलकर आया है इंडिया, और भाजपा ने इस पवित्र शब्द के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया है। यह एक कठिन समय है भाजपा के लोग आप पर आक्रमण करेंगे पर आप डरो मत और जनता के हक के लिए लड़ते रहो।
उन्होंने उपस्थित सभी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी और सभी के काम की सराहना की।