ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में जूनियर बागपाली ने दिखाया दमखम।



दन्या के खेल मैदान में बेसिक शिक्षा की एक दिवसीय विभागीय खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जूनियर बागपाली के बच्चों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक मोहन सिंह मेहरा ने कहा कि खेल कूद बच्चों के लिए आवश्यक है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को स्वयं अपने खर्चे से जिला स्तर में प्रतिभाग कराने की भी घोषणा की। विजेता टीम को पुरस्कृत भी किया।
इस अवसर पर समाज सेवी गोविन्द गोपाल ने बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए शिक्षकों का अहम दायित्व पर प्रकाश डाला।

जूनियर बालक व बालिका वर्ग खो खो में जूनियर हाईस्कूल बागपाली विजेता,कबड्डी बालक वर्ग में जूनियर हाईस्कूल बागपाली विजेता, सुलेख में जूनियर बागपाली प्रथम, ऊंची कूद में जूनियर बागपाली प्रथम, 200 मीटर बालक दौड़ में जूनियर बागपाली प्रथम,100 मीटर बालक दौड़ में जूनियर चामी प्रथम,400 मीटर में जूनियर कफलनी प्रथम,600 मीटर में आदर्श जूनियर धौलादेवी प्रथम, लम्बी कूद में जूनियर धौलादेवी प्रथम, बालिका 100 मीटर में पनुवानौला प्रथम,200 मीटर भनोली प्रथम,400 मीटर में धौलादेवी प्रथम, श्वेता खेती से प्रथम। प्राथमिक वर्ग खो खो बालक में भनोली विजेता,खो बालिका लक्ष्मी शिक्षा निकेतन विजेता,कबड्डी बालक में पनुवानौला विजेता, बालिका कबड्डी में लक्ष्मी शिक्षा निकेतन विजेता, 50 मीटर बालक दौड़ में भनोली, 100 मीटर मेलगांव, 200 मीटर खेती,400 मीटर भनोली प्रथम, बालिका 50,100 व 200 मीटर में पनुवानौला, 400 मीटर में चमतोला प्रथम, लंबी कूद बालक पनुवानौला, बालिका लंबी कूद धौलादेवी प्रथम। अंताक्षरी जूनियर दन्या प्रथम, प्राथमिक में पनुवानौला प्रथम रहा। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरुस्कार भी दिया गया। बच्चों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हेम भट्ट ने किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक योगेंद्र रावत,खेल समन्यवक नीरज पांडे,भारतीय स्टेट बैंक दन्या के प्रबंधक जे पी, ग्राम प्रधान डी के जोशी, जिला पंचायत सदस्य मनोज पंत, शिक्षक हेम भट्ट, नवीन जोशी,दिनेश भट्ट,हरीश इमलाल, राजू चौधरी, मनोज पाठक, विनोद जोशी,सुनील कुमार,हरीश चौहान,प्रेम पाल, सत्यम, शुभम राजन, कमान सिंह, आशा गोश्वामी,मंजू श्री,अभिषेक कुमार, किशन जोशी,मनोज बिष्ट, दीप पांडे, अरुणा, गीता भट्ट, कविता उप्रेती,शंकर सिंह, सहित दर्जनों शिक्षक व सैकड़ों विकासखण्ड के 400 बच्चे उपस्थित रहे। राजकीय इंटर कॉलेज दन्या के प्राधानाचार्य उमैर अजगर खान ,वरिष्ट पत्रकार गणेश पांडे व शंकर भट्ट भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *