ब्लाक प्रमुख श्रीमती अस्मिता नेगी के अध्यक्षता में बीडीसी सदस्यों की बैठक का आयोजन

दिनांक 12 सितम्बर को पौड़ी ब्लाक मुख्यालय सभागार में ब्लाक प्रमुख श्रीमती अस्मिता नेगी के अध्यक्षता में बीडीसी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उत्तराखण्ड पंचायत अधिनियम 2016 के अनुरूप ब्लाक स्तरीय 6 समितियों का गठन किया गया।
1. नियोजन एवं विकास समिति, इस समिति के अध्यक्ष पद के लिए माननीय ब्लाक प्रमुख श्रीमती अस्मिता नेगी का चुनाव किया गया।
2. शिक्षा समिति, इस समिति के अध्यक्ष पद के लिए कनिष्ठ प्रमुख श्री नीरज पटवाल का चयन किया गया।
3. स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति, इस समिति के अध्यक्ष पद के लिए सदस्य श्री अजित सिंह का चयन किया गया है।
4. निर्माण कार्य समिति, इस समिति के अध्यक्ष पद के लिए माननीय ज्येष्ठ प्रमुख श्रीमती अर्चना तोपाल का चयन किया गया।
5. प्रशासनिक समिति, इस समिति के अध्यक्ष पद के लिए माननीय ब्लाक प्रमुख श्रीमती अस्मिता नेगी का चयन किया गया।
6. जल प्रबन्धन एवं जैव विविधता प्रबन्धन समिति, इस समिति के अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती ममता देवी का चयन किया गया।
इन सभी समितियों के पदेन सचिव खण्ड विकास अधिकारी श्री सौरभ हाण्डा होगें।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख श्रीमती अस्मिता नेगी ने कहा कि, समितियों के गठन का उद्देश्य क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए सामूहिक रूप से कार्य करना है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में पानी की किल्लत, सड़क की बदहाल स्थिति और जंगली जानवरों का आतंक क्षेत्र की प्रमुख समस्या बनती जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि, क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान के लिए ठोस कदम उठाये जायेंगे तथा सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय के साथ कार्य किया जायेगा।