फाइनल में पहुँची भैड़गांव यादगार क्लब और रूकीज़ उत्तराखण्ड,2023 टी- 20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच – फाइनल के लिये टीमें तय.
देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय पंजीकृत) द्वारा आयोजित 2023 टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मैच आज दिनांक 19.11.2023 को विनय मार्ग चाणक्य पुरी दिल्ली क्रिकेट ग्राउंड मे खेले गए।
सेमी फाइनल का पहला मैच भैड़गांव यादगार क्लब और पहाड़ बॉयज़ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए भैरगांव यादगार क्लब ने 4 विकेट खो कर 249 रन बनाये। जवाब मे पहाड़ बॉयज़ क्रिकेट क्लब केवल 99 रन बना कर ऑल आउट ही गई। भैड़गांव यादगार क्लब ने 150 रन के अंतर से मैच जीत फाइनल में प्रवेश किया। 87 रन बना के राजेंद्र बिष्ट मैन ऑफ द मैच बने। अपनी जुझारू गेंदबाज़ी (3 विकेट) के लिए आशीष नेगी फाइटर ऑफ़ द मैच बने।
उत्तराखण्ड न्यूज़ चैनल – VOM ने सेमी फाइनल और फाइनल मैचों के लिये बड़े ही आकर्षक इनामों की घोषणा की। तीन विकेट लेने वाले गेंदबाज़ को 1000₹, तीन छके मारने वाले बल्लेबाज़ को 1000₹ और शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ को 1000₹ के नक़द इनाम दिए जायेंगे।
पहले मैच में साहिल बोहरा तीन छकों का, राजेंद्र बिष्ट, केएस राणा और आशीष नेगी ने तीन तीन विकेट के कर इनाम जीते।
आज ही महिलाओं का फाइनल मैच भी खेला गया। पहले खेलते हुए यूके लायनेस गोल्ड ने 4 विकेट खो कर 124 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए माउंटेन टाइग्रेस 74 रन ही बना पायी। यूके लायनेस गोल्ड ने मैच जीत कर ट्रॉफ़ी अपने नाम की। प्राची रावत ने 46 रन बना कर प्लेयर ऑफ़ द मैच बनी। 3 विकेट चटका कर शांति रावत फाइटर ऑफ द मैच बनी।
पुरुष वर्ग का दूसरा सेमी फाइनल रूकीज़ उत्तराखण्ड और स्कॉलर्स अकैडमी कोटद्वार के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए रूकीज़ उत्तराखण्ड ने 8 विकेट के नुक़सान पर 175 रन बनाये। 176 रन का पीछा करते हुए स्कॉलर्स अकैडमी 125 रन पर ऑल आउट हो गई और रूकीज़ उत्तराखण्ड ने मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया।
48 रन और 3 विकेट लेने वाले निखिल नैथानी मैन ऑफ द मैच बने। कुलबीर उनियाल 31 रन बना कर फाइटर ऑफ द मैच रहे।
दूसरे मैच में नितिन बिष्ट ने तीन छक्के मार कर वाइस आफ माउंटेन का एक हजार रुपए प्राइस जीता और निखिल नैथाणी ने तीन विकेट लेकर वाइस आफ माउंटेन का माउंटेन का ₹1000 का प्राइस जीता ।
आज बड़ी संख्या में अतिथि सेमी फाइनल के मैच देखने आये। उनमे हेमंत अन्तवाल (उद्योगपति) देहरादून से, जय मां झंडी देवी क्रिकेट समिति धुरवाढुंगा सल्ट अल्मोड़ा से बचे सिह नेगी, कर्ण रावत, प्रताप गुसाई, ज्वाइंट डायरेक्टर राज्य सभा मीना कंडवाल, विनोद नगर से प्रमुख समाजसेवी बबली ममगांई राठी जी, उदय ममगांई राठी, रामचरण धस्माना,
एडवोकेट जगदीश सिंह बोरा, डाक्टर तिलोमनी भट्ट, डी.एस.एम.एफ.स्पोर्ट्स प्रभारी मेरठ ओमप्रकाश रतूड़ी, तोताराम कैलखुरा, डाक्टर श्री निवास त्यागी,
उपाध्यक्ष नेताजी सुभाष संगठन
प्रमुख समाजसेवी श्रीमती माया भट्ट, हरीश भट्ट बुराड़ी से
मथुरा दत्त जोशी, पश्चिम विहार से
श्री कमल सिंह रावत, मोती बाग से
पालम नई दिल्ली से लक्ष्मी नेगी जी,सी.आर.पी.एफ.बन्दना रैडी, कल्पना उनियाल, श्रीमती गंगा विष्ट, श्कोइला रतूड़ी, विजया सेमवाल प्रमुख थे। सभी अतिथियों का संगठन के मंच से उचित सम्मान किया गया।
फाउंडेशन के सभी सदस्य सदैव की तत्परत्ता से मैचों के सफल आयोजन पर लगे रहे। राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पटवाल, महासचिव (जनसंपर्क) दरमान सिंह रावत, मुख्य संरक्षक मनवर सिंह असवाल, कोषाध्यक्ष जितेंद्र रावत और अन्य सदस्य सुबह से ही व्यवस्था में लगे रहे।