प्रहलादपुर बांगर में सर्वोदय बाल विद्यालय, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स और जैन कालोनी की बगल की सड़क पिछले दस सालों से बदहाल, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग को है किसी बड़े हादसे का इंतजार: दयानंद वत्स
प्रहलादपुर बांगर गाँव में मेन रोड पर
सर्वोदय बाल विद्यालय, स्पोर्टस काम्प्लेक्स और जैन कालोनी की बगल से जाने वाली सड़क पिछले दस सालों से खस्ताहाल है। दो किलोमीटर लंबी इस सडक के दोनों और गंदे पानी की निकासी के लिए गहरे नाले बनाए गये हैं। पिछले 10 साल से यह सारी सडक जर्जर है। गड्ढे इतने हैं कि सडक नजर नहीँ आती। वाहनों के आने जाने से हर समय धूल उडती रहती है। नालों से स्लैब गायब हैं। जैन कालोनी के विद्यार्थी सर्वोदय बाल और कन्या विद्यालय प्रहलादपुर बांगर आने जाने के लिए इसी सडक का इस्तेमाल करते हैं। इसी सडक पर दिल्ली सरकार ने करोडों रुपये की लागत से शानदार स्पोर्ट्स स्टेडियम और एक नया सह- शिक्षा सीनियर सैकेंडरी स्कूल भी बनवाया है। लेकिन सुचारू आवागमन के लिए
10सालों से टूटी फूटी पडी सडक का निर्माण नहीं कराया। दरअसल इस सडक को सालों पहले दिल्ली सरकार के सिंचाई और बाढ नियंत्रण विभाग ने बनवाया था। इसके नवनिर्माण की जिम्मेवारी भी इसी विभाग की है। इन दिनों बरसात का मौसम है। जलभराव होने से पूरी सडक पानी में डूब जाती है। दोनों साईड में गहरे नाले हैं जिनके स्लैब टूटे पडे हैं ऐसे में स्कूली बच्चे और पशु नाले में गिरकर चोटिल हो जाते हैं।
दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षामंत्री सुश्री आतिशी से आग्रह है कि वह तत्काल प्राथमिकता के आधार पर इस सडक का नवनिर्माण कराएं तथा नालों की सफाई व मरम्मत कराकर उनको ढकवाएं ताकि स्थानीय नागरिकों को राहत मिल सके। बाढ और सिंचाई विभाग को आदेशित किया जाए कि तत्काल इसका टेंडर जारी करे।