प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव दिवस पर उनके स्वस्थ,सुखद,सुदीर्घ और यशस्वी जीवन के निमित्त ऋषिकेश स्थित त्रिवेणी घाट आरती स्थल पर विद्वान आचार्यों के मार्गदर्शन में महायज्ञ


विपिन सेमवाल संरक्षक एवं पं.नरेंद्र शर्मा, अध्यक्ष गंगा सेवा रक्षा दल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव दिवस पर उनके स्वस्थ,सुखद,सुदीर्घ और यशस्वी जीवन के निमित्त ऋषिकेश स्थित त्रिवेणी घाट आरती स्थल पर प्रातःकाल 11:00 बजे विद्वान आचार्यों के मार्गदर्शन में महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
इस निमित्त सर्वप्रथम बद्रीनाथ केदारनाथ समिति के पूर्व तीर्थ पुरोहित एवं पूर्व राज्यसभा सांसद मनोहर कांत ध्यानी के आह्वान पर प्रधानमंत्री की दीर्घायु हेतु विगत जनवरी माह से सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र संपुट सहित जप किया जा रहा है।
स्वास्थ्य खराब होने के कारण किंचित विराम के उपरांत ध्यानी जी ने 10 अप्रैल को इसे पुनः प्रारंभ किया । 17 सितंबर को इस महामृत्युंजय जप को प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के दिन पूर्ण करने के अवसर पर ध्यानी का भी सान्निध्य प्राप्त होगा। इस विशिष्ट यज्ञ समारोह को भव्य और सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार का नेतृत्व कर रहे सम्मानित मंत्रिमंडल के सदस्यों से भी आग्रह किया गया है और समाज एवं आध्यात्मिक जगत से जुड़े महानुभावों की सहभागिता तो सर्वविदित है। देश को विश्व में श्रेष्ठ बनाने के लिए समर्पण भाव से लगे प्रधानसेवक के निमित्त इस कार्यक्रम में सबके सहयोग और उपस्थिति की अपेक्षा रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *