पौड़ी गड़वाल के कफोलस्यूं ग्राम थापली में भव्य भैरवनाथ मंदिर निर्माण पूर्ण होने पश्चात अब रोड, बोर्ड, इन्टरनेट और अन्य विकास योजनाओं की सकारात्मक पहल







ग्राम थापली, गड़वाल के कुछ प्रबुद्ध और सम्पन्न गाँवो में गिना जाता रहा है, जहां से देश के कई वरिष्ठ और सम्मानित सरकारी अधिकारीगण और अन्य क्षेत्रों मे ख्याती प्राप्त निवासियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान समय समय पर दिया। पिछले विगत कई दशकों में यह भी पलायन और मूलभूत सुविधाओं के आभाव में विरानेपन्न से अछूता नही रहा। वर्ष 2024 में ग्राम के उर्जावान और नवीनतम सोच के कुछ निवासियों की पहल पर ग्राम के नवीनीकरण और पुनरुद्धार पर गहन विचार करते हुए ऐक भव्य भैरवनाथ (भूमी भूमियार देवता) मंदिर निर्माण की नीव रखी गई। ईसके लिए सर्वप्रथम ऐक वोटस ऐप ग्रुप एवं ग्राम विकास समिति के माध्यम से स्थानीय ऐवं देश विदेश में रह रहे थापली ग्राम वासियों को जोड़ा गया, जिसने दिलों और गांव की मिटटी से लोगों को जोड़ कर संजीवनी जैसा काम किया। प्रवासी निवासियों को अपने पितरों की भूमी से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कुछ परिवार जो ऐक शताबदी पूर्व गांव बेहतर विकल्पों के चलते शहरों की ओर निकले,उन्होने भी थापली से जुड़कर अपने को धन्य समझा। देखते देखते ग्रुप में लगभग 350 लोग साथ जुड़कर मंदिर निर्माण और निर्माण के व्यय पर गहन चिंतन करते हुए और सहयोग राशी जमा करने लगे और माँ ज्वालपा देवी की असीम कृपा से मंदिर निर्माण का श्रीगणेश और फिर भूमिपूजन हुआ। लगभग 6-7 महीने में ही सभी के सहयोग और अथक प्रयासों से 50 फीट का आलौकिक श्री भैरवनाथ मंदिर बना, जिसमें ग्राम देवता के संग मां ज्वालपा की भी दिव्य मूर्ती पांच दिन की पूजा अर्चना के साथ स्थापित हुई। ग्राम थापली में भीड़ देख लगता था, जैसै कोई मेला या उत्सव आयोजित हो रहा है, दूर दूर से लोग मंदिर देखने और पूजा में सम्मलित होने पधारे और मां ज्वालपा देवी और भैरवनाथ जी का आशीर्वाद लिया। गांव में नए मकान बनाए जा रहे है, और सरकारी योजनाओं के अनुरूप धरातल पर उतारने के लिए अथक प्रयास हो रहे हैं। वर्तमान में ग्राम थापली में सरकार द्वारा रोड, सांकेतिक बोर्ड और जीओ इन्टरनेट की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। निरंतर प्रयास है कि, ग्राम को आदर्श गांव कैसे बनाया जाय और आस पास के क्षेत्र में रोजगार, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन और अन्य मूलभूत सुविधाओं को कैसे बेहतर बनाया जाए। यह मुश्किल है, पर ग्राम थापली की उर्जावान और नवीनतम सोच ने पूरे गड़वाल को दिखाया है कि असंभव कुछ भी नही है। आगे आगे आप देखेंगे कि भैरवनाथ मंदिर पूरे क्षेत्र के विकास का केंद्र बिन्दू साबित होगा। सभी से विनम्र निवेदन है कि,जब भी आप दर्शन हेतु मां ज्वालपा देवी मंदिर पधारें, भैरवनाथ मंदिर जी का आशीर्वाद भी जरूर प्राप्त करें। यह ग्राम थापली का भी सौभाग्य होगा।
जय मां ज्वालपा जी, जय भैरवनाथ जी जय नागराजा जी।🙏🍁🌿✨🙏
मंजुल थपलियाल




