पौड़ी के 26 साल के अंकित कंडारी ने गुलदार से बचाई महिला की जान। गुलदार के जबड़े से छुड़वाया कंचन को। पत्थरों से मार भगाया खूंखार गुलदार।

HARENDRA NEGI

पौड़ी के पोखड़ा ब्लाक का देवराड़ी गांव में बुधवार सुबह को एक महिला पर खूंखार गुलदार ने हमला कर दिया। इसी बीच वहां से गुजर रहे अंकित कंडारी ने जब महिला का शोर सुना तो अंकित ने अपनी जान की परवाह न करते हुए गुलदार के जबड़े से महिला को छुड़वा लिया।
जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर अंकित कंडारी अपने दो साथियों के साथ संगलाकोटी बाजार जा रहा था। उसका एक साथी मोटरसाइकिल में तेल भरवाने गया और अंकित वही पास ही रुक गया। इसी बीच नजदीक ही महिलाओ के चिल्लाने की आवाज आई जिसके बाद अंकित गांव के जंगल की ओर दौड़ पडा। गुलदार ने 36 वर्षीय कंचन की गर्दन को अपने जबड़े में दबाया हुआ था । अंकित ने पत्थर उठाकर गुलदार पर मारे, लेकिन गुलदार कंचन को गर्दन मुंह में दबाए रखा। जिसके बाद अंकित गुलदार से ही भिड़ गया और गुलदारने कंचन को छोड़ दिया। अंकित ने बताया कि उसने तुरंत कंचन की गर्दन से बह रहे खून को रोकने की कोशिश की। तब तक ग्रामीण भी आ गये थे। इसके बाद कंचन को 108 के माध्यम से प्राथमिक अस्पताल और फिर सतपुली ले जाया गया। इसके बाद उसे पोखड़ा के पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र रावत सूरी और राजपाल बिष्ट की मदद से एयर एम्बुलेंस से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया।
आपको बता दें कि 26 वर्षीय अंकित ग्राम प्रहरी भी है। अंकित की बहादुरी के पूरे उत्तराखंड में चर्चे हैं। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने भी अंकित की बहादुरी को सराहा है।





