google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Noida newsUttrakhand

पौड़ी के कफोलस्यूं ग्राम थापली के निवासियों ने किया भव्य पहाडी होली आयोजन


9 मार्च 25 रविवार को नोएडा एंव देहरादून में ग्राम थापली विकास समिति द्वारा भव्य होली मिलन कार्यकर्म आयोजित किया गया। नोएडा में यह आयोजन होटल सूर्या पैलेस सेकटर 31 में हुआ और देहरादून में राजधानी वेडिंग पोईटं शास्त्री नगर कार्यक्रम का केंद्र बना। कार्यक्रम की भवय सफलता और उत्साह देख अत्यंत हर्ष का अनुभव हुआ। ग्राम से लोग जुड़े, शहरों में प्रवासी होली मनाने एकजुट हुए, यह देख मन प्रफुल्लित हुआ। कुछ लोग पचास साठ साल बाद ऐक दूसरे से मिले और अत्यंत भावुक हो गए। वरिष्ठ ग्राम वासियों और विशेषकर हमारी मातृशक्तियों ने निरंतर जुड़कर और लोगों को प्रोत्साहित करा। चंदन, कुमकुम, गैदें के फूलों और गुलाल ने समा बांधकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। सबने मिलकर उत्साहवर्धक तरीके से अपने गांव, देवी देवताओं, पितरो और नवीनीकरण के लिए जयघोष किया। भव्य ढोल डमउ और होली के पहाड़ी गीतों ने समा बांधकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। सब के साथ जल पान और स्वादिष्ठ भोजन का अनंद विशिष्ट रहा। जल्द परस्पर मिलने के विचार के साथ सब ने प्रस्थान किया। आप को बता दें, कि थापली के ग्राम देवता भैरवनाथ जी का भव्य मंदिर निर्माण तेजी से कार्यरत है, जिसकी मूर्ती स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा पूजा अर्चना मई जून में होनी है।
मां ज्वालपा देवी, भैरवनाथ जी एंव नागराजा जी की जय हो और उनकी कृपा सब परिवारजनों पर बनी रहे।
Happy Holi
मंजुल थपलियाल की कलम से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button