google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uttrakhand

पुलिस ने आखिर नोयडा से खोज निकाली किशोरी, अभियुक्त गिरफ्तार, पोक्सो सहित कई धाराएं लगाईमेरठ का रहने वाला है अभियुक्त आमिल


हेम कांडपाल।
चौखुटिया(अल्मोड़ा)। चौखुटिया के एक गांव से गायब नाबालिग युवती को नोयडा से बरामद कर लिया गया है। मेरठ निवासी समुदाय विशेष के व्यक्ति के कब्जे से छुड़ाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को अल्मोड़ा लाकर अदालत में पेश किया गया। मामले में जनाक्रोश को देखते हुए पुलिस पर भारी दबाव था। इसको लेकर प्रदर्शनों का सिलसिला भी चल पड़ा था। मामले की गंभीरता के देखते हुए पुलिस ने साईबर सैल की मदद से यूपी के विभिन्न जिलों में रात दिन तलाशी अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की है। अभियुक्त पर धारा 376 पोक्सो सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

अल्मोड़ा व चौखुटिया पुलिस ने एसओजी की टीम के साथ मिलकर एक गांव से पांच दिन पूर्व गायब17 साल की नाबालिक किशोरी को खोज निकाला है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किशोरी को 9 जुलाई को नोयडा से आमिल पुत्र आबिद ग्राम शेखुपुरा थाना भावनपुर मेरठ के कब्जे से छुड़ाकर अभियुक्त आमिल को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि साक्ष्यों के आधार पर चौखुटिया थाने में दर्ज मुकदमें में धारा 376 पोक्सो सहित कई धाराएं लगाई गई हैं।
बताया कि दोनों को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसएसपी रामचंद्र राजगुरू ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सीओ रानीखेत टीआर वर्मा, एसओ चौखुटिया अवनीश कुमार व एसओजी प्रभारी सुनील धानिक के नेतृत्व में टीमें गठित कर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में खोजबीन करने के बाद साईबर सैल की मदद से किशोरी को खोज निकालने में सफलता हासिल की।

पुलिस टीम में प्रभारी एसओजी सुनील धानिक, देवेंद्र नेगी, अनवर अहमद, दीपक कुमार, शंभू प्रसाद, राकेश भट्ट, मोहम्मद यामीन, इंद्र कुमार, बलवंत प्रसाद व का0 चम्पा शामिल थे।
इधर पुलिस की सक्रियता व इस बड़ी सफलता की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है l

Picture from social media

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button