पारुल शर्मा महिला प्रेस क्लब की अध्यक्ष चुनी गईं. सरोज धूलिया और सुमन कांसरा बनीं उपाध्यक्ष

महिला पत्रकारों के प्रमुख संगठन ‘इंडियन वीमेंस प्रेस कोर’ (IWPC), दिल्ली के 2024-25 के लिए हुए चुनावों में पारुल शर्मा अध्यक्ष, सरोज धूलिया और सुमन कांसरा उपाध्यक्ष, बिन्नी यादव महासचिव, अरुणा सिंह कोषाध्यक्ष और सुजाता राघवन संयुक्त सचिव चुनी गईं। IWPC को आम बोलचाल की भाषा में महिला प्रेस क्लब कहा जाता है। इस चुनाव की खास बात यह रही कि इसमें सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। इसके लिए 6 अप्रैल को IWPC की जनरल बॉडी की मीटिंग बुलाई गई थी।
अध्यक्ष चुनी गईं पारुल शर्मा इस समय स्वतंत्र पत्रकारिता करती हैं। इससे पहले वे 35 सालों से भी ज्यादा समय तक इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के प्रतिष्ठित हिंदी अखबार जनसत्ता से जुड़ी रही हैं। उपाध्यक्ष पद पर चुनी गईं सरोज धूलिया इस समय प्रतिष्ठित हिंदी दैनिक नवभारत टाईम्स में सहायक संपादक हैं। वे भी मीडिया के क्षेत्र में करीब 30 साल से सक्रिय हैं। उनके पति विपिन धूलिया भी वरिष्ठ पत्रकार हैं और इस समय इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय सचिव हैं।
दूसरी उपाध्यक्ष चुनी गईं सुमन कांसरा भी कई संस्थानों में काम कर चुकी हैं और अभी फ्रीलांस जर्नलिस्ट के तौर पर सक्रिय हैं। । महासचिव बिन्नी यादव और संयुक्त सचिव सुजाता राघवन भी स्वतंत्र पत्रकार हैं जबकि कोषाध्यक्ष पद पर चुनी गईं अरुणा सिंह Kisan 24X7 News.com की फाउंडर चीफ एडिटर हैं।
इन पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकारिणी समिति का भी चयन किया गया। जिसमें अदिति निगम, अमित सेन, आरती जैन, भाषा सिंह, गीताश्री, मालिनी श्रीवास्तव, नीलम जीना, निशा सिंह, प्रीति प्रकाश, रिम्मी कुमार, सरस्वती चक्रवर्ती, शोभना जैन, सिंधु जैन भट्टाचार्य, श्रेयशी मुखर्जी, सुजाता माथुर, सुमन परमार, सुषमा वर्मा, टीके राजलक्ष्मी, विभा जोशी और विम्मी करण सूद शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *