google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uttrakhand

पांचवे दिन भी हाउस फुल रही गढ़वाली फिल्म ” यु कन्नू रिश्ता”, देहरादून में

गढ़वाली फिल्म ‘यु कनु रिश्ता’ का आज पांचवा दिन का शो भी हाउसफुल रहा। इसके लिए बेचैन कंडियाल ने उत्तराखंड की और खासकर देहरादून की संभ्रांत जनता का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन किया I
सिल्वर सिटी देहरादून में चल रही पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री केंद्रीय डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के उपन्यास पर बनी गढ़वाली फिल्म “यु कनु रिश्ता” को देखने डॉ. निशंक की छोटी पुत्री एडवोकेट सुश्री विदुषी निशंक पहुंची।
सुश्री विदेशी ने कहा कि उनके पिता डॉ. निशंक की कहानियां पर्वतीय जनजीवन की साक्षात व जीवंत अनुभूतियां होती है।
उनके उपन्यास पर बनाई गई यह फिल्म निसंदेह उत्तराखंड की संस्कृति और सभ्यता को बहुत ही सुंदर ढंग से चित्रित करती है।
सुश्री विदुषी ने निर्माता-निर्देशक और सभी कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि सभी कलाकारों की जबरदस्त एक्टिंग और कड़ी मेहनत ने ही इस फिल्म को एक बेहतर फिल्म बनाया है।
इससे पूर्व उन्होंने रिबन काटकर फिल्म के आज पांचवे दिन के शो‌ का उद्घाटन किया।
पाचवे दिन का शो आज भी हाउसफुल रहा। मैं समझता टीम की ओर से आप सभी का आह्वान करता हूं कि फिल्म देखने जरूर सिल्वर सिटी में पहुंचेंगे। फिल्म रोज 1:30 पर दिखाई जा रही है अनुरोध किया बेचैन कंडियाल ने I

गौर तलब है कि आजकल गढ़वाली फिल्मों का दौर चला हुआ है . इन दिनों उत्तराखंड के सिनेमाघरों और दिल्ली व् राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ” मेरु गौ ” गढ़वाली फिल्म ने खासी धाक जमा रखी है . फिल्म में पलायन , राजधानी , स्वस्थ और शिक्षा सम्बन्धी मुद्दे काफी मजबूती से उठाये गए हैं . फिल्म का कथानक , संगीत और कलाकारों की एक्टिंग भी बेमिसाल है . फिल्म आखिर तक दर्शकों को बांधे रखती है. स्वयं फिल्म के कलकार ये स्वीकारने में नहीं हिचकिचाते कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था की ये फिल्म इस कदर सफल होगी और सर्वत्र सराही जायेगी ठीक वैसे ही जैसे कश्मीर फाइल्स ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया .

इसी बीच कल देहरादून में गढ़वाली फ़िल्म “यू कन्नू रिश्ता” जो कि 17 तारीख से सिल्वेरसिटी देहरादून में लगी का प्रोमो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उनके आवास में फ़िल्म के कलाकारों और कई फिल्मकारों की उपस्थिति में किया गया । अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री धामी ने कहा आज कैम्प कार्यालय में 17 फरवरी को रिलीज होने वाली गढ़वाली फिल्म “यु कनु रिश्ता” का टीजर लांच किया। निश्चित तौर पर यह फिल्म देवभूमि की धरोहर सभ्यता एवं संस्कृति के प्रचार-प्रसार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। फिल्म की सफलता हेतु सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं। कोविड काल से पूर्व मुंबई बेस्ड एक्ट्रेस प्रोडूसर उर्मि नेगी की गढ़वाली फिल्म सुभरु घाम भी काफी सफल रही थी और डॉ पोखरियाल की फिल्म मेजर निराला भी काफी हिट हुई थी. इन दोनों फिल्मों ने भी अपनी पटकथा में सामाजिक मुद्दों को बखूभी उकेरा था और दर्शकों का दिल जीता. उर्मि नेगी की स्नोवी माउंटेन निर्मित नयी बेहतरीन गढ़वाली फिल्म ” बथौं ” आपके बीच होगी जिसमे उन्होंने पलायन मुद्दे को बाखूबी उकेरा है .उम्मीद है की ये फिल्म भी निश्चित तौर पर उत्तराखंड और देश के सभी शहरों में बॉक्स ऑफिस हिट होगी ठीक वैसे ही जैसे सुभरु घाम सुपर डुपर हिट रही. इसी बीच सुप्रसिद्ध फिल्म अदाकारा जिन्होंने फ्योंली , घरजवैं , सुभरु घाम , बथौं फिल्मो को प्रोडूस किया और बतौर उनकी हेरोइन रोले भी किया, ने “यु कन्नू रिश्ता”, की अपार सफलता के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाये प्रेषित की हैं . उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और अन्य क्षेत्रों में १७ फरवरि को देहरादून में रिलीज़ हो रही फिल्म यू कन्नू रिश्ता के बड़े बड़े होर्डिंग्स लग चुके हैं और उम्मीद की जा रही है की सम्भवता ये फिल्म भी डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की पटकथा पर आधारित उनकी पुराणी फिल्म मेजर निराला की तरह अच्छा क्राउड एट्रेक्ट करेगी.

क्रिएटिव पीपुल की प्रस्तुति
यु कन्नु रिस्ता गढ़वाली फिल्म
निर्माता: अंकित कंडियाल ‘लक्की’
कार्यकारी निर्माता: डॉ. बेचैन कण्डियाल
निर्देशक: गणेश वीरान एवं बी.एस. नेगी
कहानी: डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’
पटकथा- संवाद: श्रीमती सुशीला रावत
गीत: डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’
संगीत: वीरेंद्र नेगी राही
डी.ओ.पी. मनोहर सती
मेकअप: संदीप सिंह
आर्ट डायरेक्टर: राजेंद्र नेगी प्रोडक्शन मैनेजर: प्रदीप नेगी

कलाकार
राजेश मालगुड़ी
अंकिता परिहार
पदमेंद्र रावत
कुसुम चौहान
भगवान सिंह नेगी
कंचन नैथानी
राजेश नौगाईं
अजय बिष्ट
दिव्यांशी कुमोला
मानसी शर्मा
सतेश्वरी भट्ट
इंदु भट्ट
अशोक चौहान
कोमल किमोठी
ऐश्वर्या ममगई
प्रिया बुटोला
अंशुल नेगी
धर्मेंद्र चौहान
गोपाल सिंह रावत गबरू
विमल बहुगुणा
नवल किशोर

फिल्म की सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनायें .

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button