पहली सस्पेंस थ्रीलर मर्डर मिस्ट्री गढ़वाली फिल्म “अजाण” का पोस्टर लांच हुआ
विगत दिवस गढ़वाल भवन दिल्ली में आशा फिल्म एंड टेलिविजन देहरादून के बैनर तले निर्माता के. राम नेगी व निर्देशक अनुज जोशी की उत्तराखण्ड की पहली सस्पेंस थ्रीलर मर्डर मिस्ट्री गढ़वाली फिल्म “अजाण” के रिलीज की प्रमोशनल मीटिंग हुई।
मैंरू गौं’- की ऐतिहासिक सफलता के बाद अपने चाहने वालों के लिए लेखक व निर्देशक अनुज जोशी लेकर आ रहे हैं अपनी नायाब कृति “अजाण”।
इस फिल्म का 19 अप्रैल, 2024 से ठीक चार बजे बेगास मॉल द्वारिका और जयपुरिया मॉल इन्द्रापुरम, ग़ाज़ियाबाद में रोजाना एक शो प्रदर्शित किया जाएगा। टिकट बुक माई शो पर भी उपलब्ध है।
देहरादून के साथ इस फिल्म में दिल्ली एन सी आर के कई लोकप्रिय कलाकारों ने अभिनय किया है।मुख्य कलाकार हैं बलराज नेगी, राम नेगी, राकेश गौड़, डॉ० सतीश कालेश्वरी, रमेश रावत,गोकुल पंवार, अभिषेक मैंदोला, डॉ० कुसुम भट्ट व अंजू बिष्ट भंडारी आदि।
गढ़वाल भवन के अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट जी ने फिल्म की टीम की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि आप लोगों ने अपना काम कर दिया अब भाषा व सिनेमा प्रेमियों को परिवार सहित थियेटर पहुंच कर फिल्म को सफल बनाना है। ये फिल्म हिंदी और स्थापित क्षेत्रीय भाषाओं के समीप उत्तराखंड की फिल्म इंडस्ट्री को खड़ा करने की ये एक बेहतरीन व नई शुरुवात है।
इस अवसर पर निर्माता व निर्देशक के अतिरिक्त वरिष्ठ व अभिनेता बलराज नेगी गोकुल पंवार व अभिषेक मैन्दोला जी ने देहरादून से आकर इस बैठक में शिरकत की। दिल्ली एन सी आर सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ताओं और कलाकारों में मेरे साथ मुख्य थे श्रीमती सुशीला रावत, खुशहाल सिंह बिष्ट, अजय सिंह बिष्ट, महेश मोहन सोबती, मनोरमा तिवारी भट्ट रमेश ठंगरियाल,गिरधारी रावत, देबू रौतेला, गीता गुसांई नेगी, जगमोहन रावत, अंजु भंडारी, डॉ कुसुम भट्ट, रिया शर्मा, कृष्णा गौड़ , संतोष बडोनी, रमेश, हरिदत्त भट्ट, सुभाष कांडपाल, संजय व रेणु उनियाल, बीना ढौंढियाल, श्री व श्रीमती रामपाल, रेणु घिल्ड़ियाल आदि.